T20 World Cup: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें?

टी20 विश्वकप में अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फाइनल फीगर कुछ-कुछ साफ होने लगा है। ग्रुप 1 ग्रुप ऑफ डेथ बन चुका है, जिसमें तीन बड़ी टीमें सेमीफाइनल के एंट्री गेट पर खड़ी हैं। श्रीलंका बनाम इंग्लैंड मैच के बाद तस्वीर कुछ और साफ हो जाएगी।
 

T20 World Cup Semifinal Race. टी20 विश्वकप में अब सेमीफाइनल की होड़ काफी तेज हो गई है। ग्रुप 1 यानि ग्रुप ऑफ डेथ में तीन टीमें मजबूती के साथ सेमीफाइनल की रेस में हैं। हालांकि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला इस ग्रुप की तस्वीर और क्लियर कर देगी। फिलहाल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं इनमें कौन सी टीम किस तरह से सेमीफाइनल खेल सकती है...

क्या है ग्रुप की स्थिति
ग्रुप 1 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े से अंतर से हराकर सफर का आगाज किया जिसका फायदा टीम को अभी तक मिल रहा है। 4 मैच में 2 जीत 1 हार और 1 बेनतीजा मैच के बाद टीम के पास 5 प्वाइंट हैं और यह टीम बेहतर रनरेट के दम पर टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिन्होंने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी और अपना रनरेट भी बेहतर किया। इंग्लैंड भी 4 मैच में 2 जीत 1 हार और 1 बेनतीजा मैच के बाद 5 प्वाइंट के साथ दूसरे पोजीशन पर है। ऑस्ट्रेलिया को पहली हार अभी भी खल रही है और टीम के पास भी 5 प्वाइंट हैं लेकिन न्यूजीलैंड से मिली 86 रनों की हार के कारण रनरेट के मामले में टीम तीसरे पोजीशन पर पहुंच चुकी है।

Latest Videos

पहले न्यूजीलैंड की बात करें
न्यूजीलैंड की टीम को अगला और लास्ट मैच आयरलैंड के साथ खेलना है। यह टीम अगर आयरलैंड को हरा देती है तो न्यूजीलैंड के 7 प्वाइंट हो जाएंगे और यह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड को रनरेट बढ़ाने का भी मौका होगा।

अब इंग्लैंड का गणित देखें
इंग्लैंड के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। 5 नवंबर को इंग्लैंड का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है। इंग्लैंड के जहां 5 अंक हैं, वहीं श्रीलंका के 4 अंक हैं। यदि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को हरा देगी तो उसके 7 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी। लेकिन यदि श्रीलंका जीत जाता है तो 6 अंक के साथ वह दूसरे पोजीशन पर पहुंच जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ऐसे पहुंच सकती है
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है। ऑस्ट्रेलिया के सामन कठिन चुनौती नहीं है और यह माना जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया वह मैच जीतकर 7 अंक हासिल कर लेगी लेकिन उन्हें अपना रनरेट भी सुधारना होगा।

श्रीलंका कैसे पहुंच सकती है
ऑयरलैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो श्रीलंका के पास मौका होगा। हालांकि श्रीलंका को इंग्लैंड की टीम को हराना होगा तब उनक 6 अंक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

BYJU'S की बड़ी घोषणाः फुटबॉल ऑइकन लियोनेल मेसी को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun