पाकिस्तान से मैच के पहले-इंग्लैंड से मिली हार के बाद क्यूं निकले रोहित शर्मा के आंसू? फैंस ने भी किया रिएक्ट

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत को मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आंसू थे कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संभाला लेकिन वे बेहद मायूस नजर आए। 
 

Rohit Sharma Emotional After Loss. टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए। वे मैच के बाद बेहद गमगीन नजर आए और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सांत्वना दी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में राष्ट्रगान के बाद भी रोहित शर्मा कुछ इसी तरह से इमोशनल हुए थे। यह अलग बाद है कि वे अपने इमोशन को गेम में नहीं बदल पाए और पूरे टूर्नामेंट में बैटिंग में जूझते नजर आए। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का यह आखिरी विश्वकप था और वे इस हार के बाद मुश्किल में दिख रहे हैं।

बटलर-हेल्स ने बिगाड़ा इंडिया का खेला
सही मायनों में कहा जाए तो यह पूरे टी20 विश्वकप 2022 का पहला मैच था जब पहली गेंद से लेकर 36वें ओवर की अंतिम गेंद तक सिर्फ और सिर्फ इंग्लैंड की टीम का कब्जा रहा। बीच के कुछ ओवर्स में हार्दिक पंड्या ने 5 छक्के लगाकर मोमेंटम बदलने की कोशिश जरूर की लेकिन सच तो यह है कि भारत सेमीफाइनल में कभी भी फ्रंट फुट पर नहीं दिखा। यही वजह थी कि भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कप्तान मैच के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए। कोच राहुल द्रविड़ उन्हें समझाते दिखे लेकिन भारत वापसी के बाद दोनों को बीसीसीआई कुछ नई समझ दे सकती है।

Latest Videos

मैच में क्या-क्या हुआ यह भी जानें

हार्दिक की पारी बेकार गई
टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने यशपाल शर्मा की तरह 39 साल पुराने शॉट को हूबहू जरूर खेला लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए। हर चौके-छक्के पर हार्दिक की वाइफ नताशा तालियां बजाती रहीं लेकिन यह सब भारत की जीत में कोई काम नहीं आया। काम आया तो एलेक्स हेल्स का 7 छक्का और बटलर का 9 चौका जो उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर जड़े। बाउंड्री की बात करें तो हेल्स 58 रन तो सिर्फ बांउड्री मारकर हासिल किए। वहीं कप्तान बटलर 54 रन बाउंड्री से प्राप्त किए। यही दो खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत को बुरी तरह से हरा दिया।

यह भी पढ़ें

इंडिया के शेर-सेमीफाइनल में ढेर: 10 विकेट से इंग्लैंड जीता, 10 छक्कों ने उड़ाई धज्जियां, हार के 10 डिफाल्टर्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान