IND V/S BAN: बांग्लादेशी कैप्टन शाकिब की धमकी- 'भारत विश्वकप जीतने आया है, हम उन्हें हराकर अपसेट करेंगे'

टी20 विश्वकप में भारत से होने वाली भिड़ंत से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भारत को धमकी दी है। शाकिब ने पूरा प्रेशर भारतीय टीम के कंधे पर डालते हुए कहा कि टीम इंडिया तो यहां वर्ल्ड कप जीतने आई है लेकिन हम विश्वकप जीतने नहीं आए हैं।

India vs Bangladesh. भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले दोनों टीमों के बीच टेंशन और तकरार बढ़ गई है। बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत को धमकी भरे अंदाज में चुनौती दी है। शाकिब ने कहा कि भारत तो यहां विश्वकप जीतने के लिए आया है और फेवरेट भी है लेकिन हम यहां विश्वकप जीतने नहीं आए हैं। शाकिब ने कहा कि अगर मैच जीत जाएंगे और भारत को हरा देंगे तो कहा जाएगा कि यह बड़ा अपसेट है तो समझ लीजिए कि हम भारत को हराकर उन्हें अपसेट करेंगे। शाकिब ने भारत को ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी धमकी दी है और कहा कि हम भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को हराएंगे। आइए जानते हैं शाकिब ने और क्या-क्या कहा...

शाकिब का स्टेटमेंट
शाकिब अल हसन ने कहा कि हम किसी एक विपक्षी पर फोकर नहीं कर रहे हैं बल्कि हम अपने प्लान पर फोकस कर रहे हैं। हम गेम के सभी डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारे दो मैच बचे हैं जो भारत और पाकिस्तान के साथ हैं। अगर हम यह दोनों मुकाबले जीतते हैं तो विश्वकप का यह बड़ा अपसेट माना जाएगा। शाकिब ने कहा कि दोनों टीमें पेपर पर काफी अच्छी हैं। अगर हम बढ़ियां खेलेंगे तो कोई ताकत हमें नहीं हरा पाएगी। हमने देखा है कि आयरलैंड ने इंग्लैंड और जिम्बाबवे ने पाकिस्तान को हराया है। हम ऐसा करने में सफल होते हैं तो हमें खुशी होगी।

Latest Videos

4 प्वाइंट के साथ भारत की बराबरी
भारतीय टीम ने 3 मैच खेले हैं और दो जीत के साथ उनके चार अंक हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी 3 मैच खेले हैं जिसमें दो मैचों में उन्हें जीत मिली है। बांग्लादेश के भी 4 अंक हैं। रनरेट के मामले में भारत भले ही बांग्लादेश से आगे है लेकिन शाकिब अल हसन का यह बयान भारत की टेंशन बढ़ाने वाला है। हाल फिलहाल दोनों टीमें 2019 में आमने-सामने आई थीं जिसमें बांग्लादेश ने भारत को हराया था। हालांकि विश्वकप में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।
 
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), एल राहुल, राट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, नूरुल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, यासिर अली, नसुम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें

इंडिया V/S बांग्लादेश: दोनों टीमों के लिए करो या मरो, क्या बारिश बनेगी विलेन? कहां देखें मैच, प्लेइंग XI
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली