टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर दमखम दिखाया तो मैदान के बाहर भी एक सख्श ने बांग्लादेश को पटखनी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
Team India Sidearm Thrower Raghu. टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारतीय पारी समाप्त हुई और बांग्लादेश ने बैटिंग शुरू की तो 7वें ओवर में बारिश ने खलल डाल दी। हालांकि उस वक्त तक बांग्लादेश 10 के औसत से रन बना रहा था और सभी विकेट सुरक्षित थे। बारिश शुरू होने तक बांग्लादेश की टीम ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया था। लेकिन बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो मोमेंटम बदल गया। टीम इंडिया के फील्डर मैदान पर रन बचाते, विकेट लेते रहे। वहीं मैदान के बाहर टीम के साइड आर्म थ्रोअर रघु ने कुछ ऐसा किया जिसने बांग्लादेश का सपना तोड़ दिया। आइए जानते हैं रघु कैसे टीम का छुपा रूस्तम निकला और उसने क्या किया...
खिलाड़ियों के जूतों की मिट्टी हटाकर किया कमाल
दरअसल भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 184 रन बना डाले और बांग्लादेश को जीतने के लिए 185 रनों का टार्गेट मिला। वहीं बांग्लादेश ने पहले 7 ओवर में 70 से ज्यादा रन बना डाले और एक भी विकेट नहीं खोया। बारिश के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को जीतने के लिए 16 ओवर में 151 रनों का नया टार्गेट मिला। यानि बाकी बचे 9 ओवर्स में 85 रन बनाने थे। मैच दोबारा शुरू हुआ तो केएल राहुल के सटीक थ्रो ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास की पारी समाप्त कर दी। उस वक्त ऑउट फील्ड गिली हो चुकी थी और खिलाड़ियों के जूतो में मिट्टी फंस रही थी। उनका ध्यान भटक रहा था। तभी रघु की एंट्री हुई और वह बाउंड्री के बाहर घूम-घूमकर खिलाड़ियों के जूतों की मिट्टी साफ करने लगा ताकि प्लेयर अपना पूरा फोकस गेम पर कर सकें। इसके बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स ने शानदार कैच पकड़े, रन बचाए और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
गेंदबाजों ने कराई वापसी
बांग्लादेश की टीम ने बारिश के बाद बैटिंग शुरू की तो लिटन दास का रनऑउट होना भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट बन गया। इसके बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा। फिर अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर बांग्लादेश को गेम से बाहर कर दिया। खतरनाक दिख रहे बांग्लादेशी कप्तान शाकिब उल हसन का विकेट गिरने के बाद भारत मैच में वापस आया। फिर हार्दिक पंड्या ने भी विकेट लिए। हालांकि बीच-बीच में बांग्लादेशी बैट्समैन चौके-छक्के लगाते रहे और जीतने की कोशिश करते रहे। लास्ट ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। फिर अर्शदीप की गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका भी पड़ गया। लेकिन इस गेंदबाज ने दो डॉट बॉल डालकर भारत को 5 रनों से रोमांचक जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें