T20 World Cup: सूर्या का खौफ दिखाकर अटैक के मूड में इंग्लैंड, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में कौन आगे?

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है और यह मुकाबला 10 नवंबर को दोपहर 1.30 खेला जाएगा। लेकिन इंग्लैंड की टीम किसी एक खिलाड़ी के खौफ में है तो वह हैं सूर्यकुमार यादव।
 

India V/S England Semifinal. टी20 विश्वकप 2022 में भारत बनाम इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले ही टीम के कंसल्टेंट और खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव का खौफ देखा जा रहा है। टीम के सलाहाकार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी ने बयान दिया है और सूर्या को विस्फोटक बल्लेबाज बताया है। वहीं टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है। लेकिन क्रिकेट के एक्सपर्ट्स यह मानकर चल रहे हैं कि इंग्लैंड की टीम का यह रिएक्शन माइंड गेम हो सकता है और सूर्या का खौफ दिखाकर भारतीय बॉलर्स पर अटैकिंग रूख अख्तियार कर सकते हैं। 

माइकल हसी ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्सर बड़े मुकाबलों से पहले सामने वाली टीम खासकर भारत के खिलाफ माइंड गेम खेलती रही है। माइकल हसी भी इसी परिपाटी के हैं और यही वजह से सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर बयान दिया है। माइकल हसी ने कहा कि- वह विस्फोटक बल्लेबाज है और उसकी बल्लेबाजी देखना बेहद पसंद है। हसी ने यह भी उम्मीद जताई कि गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगा। कहा कि भारत शानदार टीम है और हम भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगे।

Latest Videos

जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

बेन स्टोक्स ने क्या कहा 
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी सूर्या को लेकर बयान दिया है। स्टोक्स का कहना है कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग से खौफ पैदा कर दिया है। वह शानदार खिलाड़ी और बॉलर के साथ खेल करते हैं। स्टोक्स ने कहा कि सूर्यकुमार यादव कुछ ऐसे शॉट्स खेलते हैं जो लाजवाब हैं। बेन स्टोक्स ने यह भी कहा कि गुरूवार को हम सूर्यकुमार यादव को रोकने में सफल हो पाएंगे और फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे।

क्या हो सकती है इंग्लैंड की रणनीति
टीम इंडिया से मैच से ठीक पहले इंग्लैंड के कोच और ऑलराउंडर का एक जैसा बयान संदेह पैदा करता है। इंग्लैंड टीम सूर्यकुमार यादव की बड़ाई करके भारत को यह अहसास दिलाना चाहती है कि वे डरे हुए हैं। ताकि टीम इंडिया थोड़ा आराम के मूड में हो जाए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सूर्या की आड़ में इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों पर अटैक की रणनीति बना सकती है ताकि ज्यादा से ज्यादा रन बन सके।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: पकड़ी गई रविचंद्रन अश्विन की यह हरकत तो सोशल मीडिया पर तैरने लगे मजाकिया मीम्स
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts