T20 World Cup: ब्रिसबेन में बारिश से रद्द हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंज मैच, पाकिस्तान-अफगानिस्तान मुकाबला बेनतीजा

Published : Oct 19, 2022, 02:48 PM IST
T20 World Cup: ब्रिसबेन में बारिश से रद्द हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंज मैच, पाकिस्तान-अफगानिस्तान मुकाबला बेनतीजा

सार

टी20 विश्वकप में दो वार्मअप मैच भारी बारिश की वजह से कैंसिल कर दिए गए हैं। यह दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन मैदान पर खेले जाने तय थे। सुबह पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का मैच शुरू हुआ लेकिन 1 पारी के बाद बारिश से मैच धुल गया। वहीं इसी मैदान पर दोपहर भारत बनाम न्यूजीलैंड का वार्मअप मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।  

India vs New Zeland Warmup Match Cancel. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन मैदान पर दो वार्मअप मुकाबले भारी बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। ब्रिसबेन में हुई झमाझम बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच रद्द करना पड़ा है। जबकि पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का मैच खेला तो गया लेकिन यह बेनतीजा ही रहा क्योंकि पाकिस्तान की बैटिंग शुरू होने के तीसरे ओवर से ही बारिश होने लगी और यह मैच आगे नहीं खेला जा सका। भारत-पाकिस्तान की पहली वास्तविक भिड़ंत 23 अक्टूबर रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा।

रद्द किया गया भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच
टी20 विश्वकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। दोपहर में यह तय हुआ कि यदि बारिश रूक जाती है तो भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे फिर से अंपायर ग्राउंड का दौरा करेंगे और संभव हुआ तो 5-5 ओवर का गेम होगा। लेकिन झमाझम बारिश ने कुछ ही देर बाद यह साफ कर दिया कि इस मैदान पर अब मैच नहीं हो सकता है। हालांकि दोपहर 2 बजे फिर से ग्राउंड की हालत परखी गई और मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। अब भारत को कोई अभ्यास मैच नहीं खेलना है और विश्वकप का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच में होगा।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान का मैच बेनतीजा
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन मैदान पर ही पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला बेनतीजा ही रहा। हालांकि दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ था और अफगानिस्तान ने 20 ओवर खेलकर 154 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 2.2 ओवर खेलकर बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए थे। उसी वक्त तेज बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया। फिर लगातार बारिश होती रही और दोनों टीमों के खिलाड़ी देखते ही रह गए। जहां तक पाकिस्तान की गेंदबाजी की सवाल है तो अफगानिस्तान के खिलाफ पाक की पेस बैटरी ने गजब की बॉलिंग की और अफगानिस्तान को 152 रनों पर रोक दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने तो एक बैट्समैन को घायल कर दिया जिन्हें कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा जबकि हारिस रउफ ने ऐसा बोल्ड मारा कि विकेट कुछ फर्लांग दूर जाकर गिरा।

यह भी पढ़ें

भारत के लिए खतरे की घंटी: अफरीदी की यार्कर पर घायल बैट्समैन को कंधे पर ले जाना पड़ा, रउफ ने स्टंप को यूं उछाला
 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा