सार

भारत पाकिस्तान का मुकाबला भले ही 23 अक्टूबर को है लेकिन दोनों देशों के फैंस टीम के खिलाड़ियों की परफार्मेंस को बड़े ध्यान से देख रह हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान  के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है। यह टीम इंडिया के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
 

IND V/S PAK T20 World Cup. पाकिस्तान की पेस बैटरी ने भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। शाहीन शाह अफरीदी हों या फिर रउफ इनकी गेंदे आग उगल रही हैं, जिसका सामने अफगानिस्तान ने किया। पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच वार्ममैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने तो खलबली मचा दी। वह अफगान कप्तान मोहम्मद नबी ने दिलेरी से सामना किया और टीम ने 154 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। नबी का विकेट गिरता तो अफगानिस्तान की हालत और भी खराब होती।

हारिस रउफ ने उछाला स्टंप
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अफगानिस्तान के ओपनर अजमतुल्लाह को ऐसी गेंद फेंकी वे संभल ही नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टंप किसी गिल्ली-डंडे वाली गिल्ली की तरह उछला और दूर जा गिरा। बल्लेबाज भी इसे देखते रहे। वहीं हारिस रउफ को अपनी इस घातक गेंद पर हंसी आ गई और वे स्टंप की तरफ देखकर मुस्कुराते नजर आए। पाकिस्तानी पेस बैटरी का जलवा यह था कि शुरू के 6 विकेट तो बस गिरते ही रहे। अफगान कैप्टन नबी ने विकेट संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।

अफरीदी की गेंद पर घायल बल्लेबाज
शाहीन शाह अफरीदी इज बैक। यह इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी पूरे रंग में दिखे और पहले ही ओवर में ऐसी गेंद डाली जिसने अफगान बल्लेबाज को हॉस्पिटल पहुंचा दिया। दरअसल, शाहीन शाह ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद एक सटीक यार्कर फेंकी। सामने बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के पैर पर इतनी तेजी से यह गेंद लगी कि वे इंच भर हिल नहीं पाए। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू ऑउट करार दिया लेकिन गुरबाज दर्द से कराहने लगे। फिर उन्हें साथी खिलाड़ी कंधे पर लादकर मैदान से बाहर ले गए। इतना नहीं चोट इतनी भयानक थी कि तुरंत उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

23 अक्टूबर को भारत-पाक मुकाबला
पाकिस्तानी पेस बैटरी कुछ ही दिन के बाद यानि 23 अक्टूबर को भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी। यह अलग बात है कि टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर पाकिस्तानी पेस बैटरी का सामना करना चुनौतीपूर्ण जरूर होगा। पाकिस्तानी बॉलर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ तेज और घातक बॉलिंग करके भारत के लिए खतरे की घंटी तो बजा ही दी है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup के 5 अनब्रेकेबल रिकॉर्ड्स: कौन मार पाएगा क्रिस गेल से ज्यादा छक्के, युवी-विराट के भी हैं करिश्मे