T20 World Cup: पकड़ी गई रविचंद्रन अश्विन की यह हरकत तो सोशल मीडिया पर तैरने लगे मजाकिया मीम्स

टी20 विश्वकप 2022 में भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में रविचंद्रन अश्विन की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद हरभजन सिंह ने भी यह वीडियो शेयर किया और अश्विन के मजे लिए। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 8, 2022 7:23 AM IST

T20 World Cup. भारत बनाम जिम्बाबवे मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हरभजन सिंह ने भी यह वीडियो शेयर किया और अश्विन पर जोक किया। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तरह-तरह के मीम्स बनाकर अश्विन की इस हरकत पर कमेंट किया। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन अपनी टीशर्ट को सूंघते नजर आ रहे हैं जिसके बाद लोगों गजब तरीके से रिएक्ट किया है। 

हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने भी यह वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा कि अश्विन क्या सूंघ रहे हो। यह घटना उस वक्त की है जब भारत बनाम जिम्बाबवे मैच के दौरान टॉस किया जा रहा था और कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के इयान बिशप से बातचीत कर रहे थे। उस वक्त उनके पास खड़े अश्विन अपनी टीशर्ट को सूंघते हुए दिखाई दिए। यह बात कैमरे में भी कैद हो गई जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Latest Videos

जिम्बाबवे के खिलाफ लिए 3 विकेट 
रविचंद्रन अश्विन के लिए विश्वकप का सफर बेहतर रहा है और अंतिम मैच में तो उन्होंने जिम्बाबवे के 3 विकेट गिराए। भारत ने मैच में 186 रन बनाए और फिर जिम्बाबवे को 71 रनों से हरा दिया था। उससे पहले अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था और अंतिम ओवर में कमाल का प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाते हुए एक वाइड बॉल भी लिया था। हालांकि अश्विन का यह वीडिया चर्चा में है और तमाम तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। 

क्या कह रहे हैं यूजर्स
अश्विन की इस हरकत पर एक यूजर ने लिखा कि हॉस्टल में रहने वाले बैचलर इसी तरह से अपने कपड़ों की जांच करते हैं। एक अन्य ने लिखा कि यह तय हो गया कि अश्विन भी हास्टल में रह चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा मीम्स एक हिंदी मूवी के सीन पर जिसमें एक स्मेल के बाद एक्टर बोलता है कि वाह क्या कड़क है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव का फिटनेस मंत्रा-'कम कार्बोहाइड्रेट और ज्यादा कैफीन का करते हैं सेवन'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev