वाइफ के साथ ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर पोज मार रहे युजवेंद्र चहल, 1 घंटे में 2 लाख लोगों ने किया लाइक

Published : Oct 26, 2022, 04:59 PM IST
वाइफ के साथ ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर पोज मार रहे युजवेंद्र चहल, 1 घंटे में 2 लाख लोगों ने किया लाइक

सार

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में भारतीय क्रिकेटर अपनी मौज मस्ती को बिल्कुल नहीं भूलते। इस बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर घूमते नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में इस समय t20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) चल रहा है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार की और 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस समय भारतीय क्रिकेटर्स का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है और वह जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। इस बीच कुछ क्रिकेटर घूमने-फिरने और सैर करने भी निकले। उन्हीं में से एक है भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) जो अपनी वाइफ और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा (dhanashree Verma) के साथ सिडनी की सड़कों पर घूमते नजर आए। उनकी पत्नी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं चहल और धनश्री की ये प्यारी फोटो...

कूल लगे चहल तो धनश्री दिखीं क्यूट
भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ उनके परिवार वालों की फैन फॉलोइंग भी गजब की होती है और लोग क्रिकेटर्स को उनकी वाइफ और गर्लफ्रेंड के साथ देखना खूब पसंद भी करते हैं। वे उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स t20 वर्ल्ड कप के बीच में क्या कर रहे हैं। दरअसल, मशहूर डांसर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति और भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह सिडनी के ओपेरा हाउस के बाहर खड़ी होकर फोटो क्लिक करवा रही हैं। 

ऐसा दिखा दोनों का लुक
इन तस्वीरों की बात करें तो इसमें धनश्री वर्मा ने गुलाबी और सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है. साथ ही आंखे पर  सनग्लासेस के साथ ही सिर पर बड़ी सी हैट भी लगाई हुई है। वह युजी भी काफी कूल लग रहे हैं उन्होंने ब्लू डेनिम और स्नीकर्स के साथ प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है। इसके साथ ही धनश्री वर्मा ने अपनी सोलो फोटो भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का भी ज़िक्र किया और उनके लिए कैप्शन में लिखा कि लोगों ने बोला ओपेरा हाउस जरूर जाना। थैंक यू भाऊ सूर्यकुमार यादव, मैंने भी फोटो ले लिया। 

1 घंटे में 2 लाख लोगों ने किया लाइक
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 1 घंटे से कम समय में ही लगभग 2 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं फैंस दोनों की फोटो को देखकर इस पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं। कोई इन्हें क्यूट जोड़ी बोल रहा है तो कोई आने वाले मैच के लिए इन्हें बधाई भी दे रहा है। बता दें कि भारत का अगला मुकाबला कल यानी कि 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ होने वाला है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इसके बाद भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भी भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मेलबर्न की बारिश से धुला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला, दोनों टीमों को 1-1 अंक

AUS V/S NZ Updates: टी20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने 89 रनों से धूल चटाई

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार