सार

टी20 विश्वकप में सुपर-12 मैच का शानदार आगाज हो चुका है और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई (Australia vs New Zeland) गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। 20वें ओवर की लास्ट बॉल पर छक्का मारने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 200 रन बना दिए। 
 

Australia vs New Zeland Updates. टी20 विश्वकप का शानदार आगाज हो चुका है और सुपर-12 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 200 रन बना दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब यह मैच जीतने के लिए 201 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड के ओपनर कॉनवे ने 58 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 92 रनों की बड़ी पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर से भी यही उम्मीद होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 111 रनों पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबाल 89 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया है।  

जारी है ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जारी है और क्रीज पर स्टोइनिश और ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन पर कंगारू टीम को संभालने की जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के तौर पर लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान फिंच भी कैच ऑउट हो गए। मिचेश मार्श भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 16 रन पर जेम्स नीशम को कैच दे बैठे। इस तरह से पूरी टीम सिर्फ 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। टिम साउथी ने 2.3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं संतनेर ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं। न्यूजीलैंड की टीम के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला है।

कैसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट

  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने डेविड वार्नर को 5 रन पर बोल्ड कर दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच 13 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की बॉल पर कप्तान विलियमसन को कैच दे बैठे।
  • मिचेल मार्श ने 12 बॉल में 16 रन बनाने के बाद साउदी की गेंद पर जेम्स नीशम को कैच दे बैठे।
  • स्टोइनिश भी फिलिप के कमाल के कैच पर विकेट गंवा दिए उन्होंने 14 गेंद पर 7 रन बनाए।
  • ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड 8 गेंद पर 11 रन बनाकर बाउंड्री लाइन पर कैच ऑउट हो गए।
  • ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन और विकेट कीपर मैथ्यू वेड सिर्फ 2 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बन गए।
  • 7वें विकेट के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल की पारी खत्म हुई। मैक्सवेल ने 20 गेंद पर 28 रन बनाए और ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
  • मिचेल स्टार्क सिर्फ 2 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए।
  • 9वें विकेट के रूप में स्पिनर एडम जंपा को बोल्ट ने क्लीन बोल्ड कर दिया है।
  • 10वें विकेट के रूप में पैट कमिंस 18 गेंद पर 21 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर कैच आउट हो गए।

न्यूजीलैंड ने बनाए 200 रन
टी20 विश्वकप के सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का टार्गेट रखा है। इसकी शुरूआत ओपनर फिन एलन की और महज 16 गेंद पर 42 रन ठोंक डाले। एलन ने ऑस्ट्रेलिया के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और 3 छक्के 5 चौके जड़े। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड ऑउट होने से पहले एलन टीम के लिए मजबूत आधार बना दिया था। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने 23 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 10 गेंद पर 12 रन बनाए। वहीं जिम्मी नीशम में महज 13 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के ओवर ने कॉनवे ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने महज 58 गेंद खेली।

पॉवर प्ले का गेम

  • मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में एलन ने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा और कुल 14 रन बटोरे
  • हेजलवुर के दूसरे ओवर में एलन ने 1 चौका और कॉनवे ने 2 चौके मारे कुल 15 रन बनाए
  • कमिंस के तीसरे ओवर में एलन ने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा और 17 रन बनाए
  • चौथा ओवर लेकर स्टोइनिस आए और 10 बने 
  • पांचवा ओवर हेजलवुड ने डाला और 4 रन देकर एलन को क्लीन बोल्ड किया
  • 6वें ओवर में कमिंस की गेंद पर 5 रन बने। न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन बनाए

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग
आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 36 रन दिए हैं और कोई विकेट नहीं मिला है। जोश हेजलवुड 2 विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन 4 ओवर में 41 रन खर्च कर दिए। पैट कमिंस ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 46 रन दिए हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया है। स्पिनर एडम जंपा ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें

T20 WC: भारत की बल्लेबाजी-पाकिस्तान की पेस बैटरी के बीच जंग, जानें दोनों की टीमों की कमजोरी और X-Factor