टूटा हुआ पैर लेकर पति से मिलने पहुंची युजवेंद्र चहल की वाइफ, मैच से पहले दिया बड़ा सरप्राइज

वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। ऐसे में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए हजारों-लाखों लोग ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : t20 वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में सुपर 12 की जंग 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मैच होगा। टीम इंडिया के लिए यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है, क्योंकि पिछले साल भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम के सपोर्टर चाहते हैं कि इस बार भारत पाकिस्तान को करारा जवाब दें और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए लोग ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भी जा रहे हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree verma) भी अपने पति और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है। उन्होंने फ्लाइट से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है।

टूटा पैर लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची धनश्री वर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी दो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- 'मेरा प्यार मुझे ऑस्ट्रेलिया ले गया। सचमुच मुझे मेरे प्यार और उनकी टीम के लिए वहां होना चाहिए।' इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन 2 तस्वीरों में धनश्री वर्मा शॉर्ट्स और टीशर्ट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर का एक ओवरकोट भी कैरी किया है। अपने हाथों से वह विक्ट्री साइन बनाती नजर आ रही है। लेकिन इस दौरान उनके एक घुटने पर एक बैंडेज बंधी हुई है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही धनश्री वर्मा के पैर की सर्जरी हुई थी और वह इस समय रेस्ट कर रही थी। लेकिन जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो तो भला वह अपने पति को चीयर करने से कैसे दूर रह सकती हैं।

Latest Videos

चहल ने दिया ऐसा रिएक्शन 
धनश्री वर्मा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 3.50 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं उनके पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के पोस्ट पर दो लव इमोटिकॉन शेयर किए हैं। हालांकि, उनकी वाइफ धनश्री की तस्वीरें देखकर फैंस उर्वशी रौतेला ट्रोल करने लगे। दरअसल, हाल ही में उर्वशी रौतेला ने भी अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दिवाली भारत में मनाए या ऑस्ट्रेलिया में। इसे लेकर उन्हें और ऋषभ पंत खूब ट्रोल किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया कैसे बनेगी चैंपियन? जानें भारतीय खेमा कितना मजबूत, कौन खिलाड़ी पलटेगा मैच का पासा

T20 World Cup में यूएई की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में नामिबिया को हराया, नीदरलैंड सुपर-12 में पहुंचा

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake