T20 World Cup: कार्टिस कैम्फ के तूफान में उड़ी स्कॉटलैंड टीम, आयरलैंड ने 6 विकेट से जीता रोमांचक मैच

टी20 वर्ल्डकप में आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड (Ireland vs Scotland) का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सांसे रोक देने वाले मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब आयरिश बल्लेबाज कार्टिस कैम्फ को दिया गया।
 

Ireland Beat Scotland. टी20 विश्वकप में आयरलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन आयरलैंड के खिलाड़ी कार्टिस कैम्फ ने अकेले दम पर आयरिश टीम को बड़ी जीत से नवाजा है। कार्टिस कैम्फ ने 32 गेंद पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली और शानदार विकेट भी लिए। उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से कार्टिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

स्कॉटलैंड ने दिया 177 का टार्गेट
विश्वकप टी20 में आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड के मैच में स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और ओपनर माइकल जोन्स ने 55 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं मैथ्यू क्रास ने 21 गेंद पर 28 रन और रिची ने 27 गेंदों पर 37 रनों की धमाकेदार पारी खेली। स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। हालांकि आयरिश तूफान में यह रन कम पड़ गए। आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्टिस कैम्फ ने दो विकेट लिए जबकि मार्क अडैर और लिटिल को 1-1 मिला।

Latest Videos

कार्टिस कैम्फ ने खेली आतिशी पारी
आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाना चालू कर दिया। आयरलैंड के बल्लेबाज कार्टिस कैम्फ जब क्रीज पर आए तो उन्होंने रनों का बारिश शुरू कर दी। हालांकि आयरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर पाल स्टर्लिंग ने 10 गेंद पर 8 रन बनाए और ऑउट हो गए। वहीं एंड्यू ने 12 गेंद पर 14 रन और लोकर्न टकर ने 17 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। हैरी टेक्टर ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए। एक वक्त आयरलैंड की टीम 64 रनों पर 4 विकेट खोकर हार के कगार पर पहुंच गई थी और रन रेट भी 10 के पार चला गया। तभी क्रीज पर कार्टिस कैम्फ और जॉर्ज डोकरेल पहुंचे। कार्टिस ने सिर्फ 32 गेंदों पर 72 रन ठोंक दिए और नाबाद रहे। वहीं उनका साथ दे रहे जॉर्ज ने भी 27 गेंद पर 39 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

यह रहे मैच के हाइलाइट्स

मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट
एक समय स्कॉटलैंड की टीम तेजी से रन बना रही थी और बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्श रहे थे। तभी कार्टिस कैम्फ गेंदबाजी करने पहुंचे और दो विकेट लेकर उन्होंने रन गति पर रोक लगा दी। यह मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट था। कैम्फ ने 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 9 रन देकर 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया।

मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट
मैच में स्कॉटलैंड की टीम 64 रन पर 4 विकेट लेकर कंफर्टेबल पोजीशन में पहुंच चुकी थी। रन गति भी 10 से ज्यादा हो गई और टीम के सभी बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। तब ऑलराउंडर कार्टिस कैम्फ ने हमला करना शुरू किया और तब तक नहीं रूके जब तक टीम को जीत नहीं दिला दी।

यह भी पढ़ें

भारत के लिए खतरे की घंटी: अफरीदी की यार्कर पर घायल बैट्समैन को कंधे पर ले जाना पड़ा, रउफ ने स्टंप को यूं उछाला
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या