T20 World Cup: नीदरलैंड ने जिम्बाबवे को हराया, दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर

Published : Nov 02, 2022, 12:52 PM IST
T20 World Cup: नीदरलैंड ने जिम्बाबवे को हराया, दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर

सार

टी20 विश्वकप में नीदरलैंड की टीम ने अपने चौथे मुकाबले में जिम्बाबवे को हरा दिया है और 2 अंक हासिल किए हैं। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड और जिम्बाबवे दोनों टीमों का विश्वकप कप का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। हालांकि अभी दोनों टीमों को 1-1 मैच खेलने हैं और वे ये मैच जीतते भी हैं तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे।  

Netherland Beat Zimbabwe. टी20 विश्वकप में नीदरलैंड की टीम ने अपने चौथे मुकाबले में जिम्बाबवे को 5 विकेट से हरा दिया है और 2 अंक हासिल किए हैं। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड और जिम्बाबवे दोनों टीमों का विश्वकप कप का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। हालांकि अभी दोनों टीमों को 1-1 मैच खेलने हैं और वे ये मैच जीतते भी हैं तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएंगे। इसी मैदान पर भारत बनाम बांग्लादेश का भी मुकाबला होना है।

कैसे जीता नीदरलैंड
जिम्बाबवे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 19.2 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। 118 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। नीदरलैंड के बल्लेबाज स्टेफन मायबर्ग ने 7 गेंद पर 8 रन बनाए। मैक्स ओ डॉड ने 47 गेंद पर 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टॉम कूपर ने 29 गेंद पर 32 रन और कॉलिन एकरमेन ने 5 गेंद पर 1 रन बनाए। बेस डी लीडे ने विजयी चौका मारकर टीम को जीत दिला दी। नीदरलैंड की टीम ने सुपर-12 स्टेज पर यह पहला मैच जीता है। 

जिम्बाबवे की बैटिंग फेल रही
टॉस जीतने के बाद जिम्बाबवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी शुरू की तो उन्होंने कहीं न कहीं 150 या इससे ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचा होगा। लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए किसी भी बैट्समैन को जमने नहीं दिया। जिम्बाबवे की तरफ से सिर्फ सिकंदर रजा 40 रन और कप्तान विलियम्स 28 रन ही कुछ अच्छे शॉट्स लगा सके। वेस्ले मधेवी ने 1 रन, इर्विन ने 3 रन और रेगिस चकावा ने 5 रनों की पारी खेली। सिकंदर रजा के ऑउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया सभी विकेट खोकर सिर्फ 117 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN: बांग्लादेशी कैप्टन शाकिब की धमकी- 'भारत विश्वकप जीतने आया है, हम उन्हें हराकर अपसेट करेंगे'
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 4th T20I: अभिषेक शर्मा नया इतिहास रचने से 52 रन दूर, खतरे में विराट कोहली का महारिकॉर्ड
IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी