T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराया, कंफर्म की सेमीफाइनल की पहली बर्थ

टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड का अंतिम मैच था जिसे 35 रनों से जीतकर टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड के 7 अंक हो गए हैं और उसका रनरेट सबसे उपर है। 
 

New Zealand Enter T20 World Cup Semifinal. टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड का अंतिम मैच था जिसे 35 रनों से जीतकर टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड के 7 अंक हो गए हैं और उसका रनरेट सबसे उपर है। अब ग्रुप 1 की पहली टीम बन गई है जो सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के पास मौका है कि वे अपना मैच जीते और बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे।

कैसे जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। ओपनर फिन एलन ने 18 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। वहीं कॉनवे ने 33 गेंद पर 28 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने महत्वपूर्म मौके पर फॉर्म में वापसी की और 35 गेंद पर 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 9 गेंद पर 17 रन और डेरिल मिशेल ने 21 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Latest Videos

आयरलैंड ने बनाए 150 रन
186 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरूआत में कुछ दम दिखाया और स्टर्लिंग ने 27 गेंद पर 37 रनों की बारी खेली। कप्तान बलबर्नी ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए। हालांकि इनका विकेट गिरने के बाद आयरलैंड की टीम बैकफुट पर आ गई। लोकर्न टकर ने 14 गेंद पर 13 रन और हैरी टेक्टर ने 2 रनों का योगदान दिया। गेरेथ डलानी ने 8 गेंद पर 10 रन बनाए। जॉर्ज डोकरेल ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए। फिन्नान हैंड ने 5 और मार्क अडेर 4 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन  बनाए और न्यूजीलैंड ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया।

जोशुआ लिटिल ने ली हैट्रिक
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबले में लाइमलाइट में आने का काम आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने किया। जोशुआ ने डेथ ओवर यानि 19वें ओवर में शानदार बॉलिंग की और लगातार तीन गेंद पर 3 विकेट लिया। जोशुआ ने पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को कैच ऑउट किया। इसके बाद जिम्मी नीशम को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मिशेल संटनर को भी एलबीडब्ल्यू करके विश्वकप की दूसरी हैट्रिक ली।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया गजब वादा, भारत को हरा दिया तो जिम्बाबवे के प्लेयर से कर लेगी शादी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024