T20 World Cup की दूसरी सेंचुरी ग्लेन फिलिप्स के नाम, नाच-नाच के मारे छक्के, श्रीलंका को मिला 168 का टार्गेट

टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका का मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनके 3 विकेट महज 15 रनों पर गिर गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और गजब की पारी खेलते हुए 104 रन बना दिए। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 29, 2022 9:50 AM IST / Updated: Oct 29 2022, 03:31 PM IST

New Zeland V/S Sri Lanka. टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के मुकाबले में पहली पारी समाप्त हो गई है और न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य सेट किया है। टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग चुनी लेकिन उनके 3 विकेट सिर्फ 15 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद मैदान पर उतरे ग्लेन फिलिप्स और मिचेन 84 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। इसके बाद तो ग्लेन फिलिप्स श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और टी20 विश्वकप की दूसरी सेंचुरी ठोंक दी। फिलिप्स की दमदार पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड 167 रन बनाने में कामयाब रही। 

मुश्किल वक्त में बड़ी सेंचुरी
टी20 विश्वकप की दूसरी सेंचुरी जड़ने का कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने कर दिखाया है। फिलिप्स ने 64 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए और अंतिम ओवर में ऑउट हुए। उनके अलावा डेरेल मिशेल ने 22 रनों की अहम पारी खेली और फिलिप्स के साथ मुश्किल वक्त में 84 रनों की पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने सिर्फ 1 रन ही बनाए। वहीं विकेट कीपर कॉनवे भी 1 रन बनाकर ऑउट हो गए। कप्तान विलियम्सन ने 8 रनों की पारी खेली। जेम्स नीशम ने 5 रन बनाए। सेंटनर ने 5 गेंद पर 11 रनों की पारी खेली। टिम साउदी ने सिर्फ 1 गेंद खेली और 4 रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए और श्रीलंका को 168 का टार्गेट दिया। 

Latest Videos

श्रीलंका की गेंदबाजी कैसी रही 
श्रीलंकाई टीम ने स्पिनर महेश दीक्षाना से पारी की गेंदबाजी की शुरूआत कराई और उन्होंने पहले ओवर में एलन को बोल्ड करके इस निर्णय को सही साबित किया। वहीं दूसरे ओवर में कॉनवे और तीसरे ओवर में कप्तान विलियम्सन भी चलते बने तो लगा कि श्रीलंकाई टीम हावी है। हालांकि उसके बाद मैदान पर ग्लेन फिलिप्स का तूफान आया जिन्होंने हर गेंदबाज को निशाने पर लिया। दीक्षाना ने 4 ओवर में 35 रन दिए। वहीं कसून रजिथा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया। धनंजय डिसिल्वा ने 2 ओवर में 14 रन दिए 1 विकेट लिया। वनिंदु हसरंगा ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। लाहिरू कुमारा ने 3 ओवर में 37 रन दिए। करुणारत्ने ने 3 ओवर में 34 रन दिए।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा- 'दो मैचों से किसी को नहीं आंक सकते, केएल राहुल करेंगे ओपनिंग'
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?