T20 World Cup: पाकिस्तान के हाथ लगी पहली जीत, नीदरलैंड को 37 गेंद पहले 7 विकेट से हराया, रनरेट भी सुधारा

टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हुई है। 30 अक्टूबर नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 स्टेज पर अपना खाता खोला है। वहीं पाकिस्तान टीम को 2 और मैच खेलने हैं। 
 

Pakistan Beat Netherland. टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान की टीम को पहली जीत मिली है। पर्थ में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की और नीदरलैंड की टीम को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया। 100 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर शेष रहते 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 विश्वकप में अपना खाता खोला और रनरेट को भी बेहतर किया है ताकि सेमीफाइनल में उन्हें रनरेट की वजह से बाहर न निकलना पड़े।  

नीदरलैंड ने बनाए सिर्फ 99 रन
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय नीदरलैंड के लिए गलत साबित हो गया क्योंकि उनकी बैटिंग लाइन पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरू में 3 विकेट चटकाकर नीदरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और लगातार अंतराल पर विकेट गिराते रहे। नीदरलैंड के ओपनर स्टेफन मायबर्ग ने 11 गेंद पर 6 रन बनाए। मैक्स औ डाउड ने 13 गेंद पर 8 रन, बेस डी लीडे रउफ की बाउंसर पर रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 16 गेंद पर 6 रन बनाए। टॉम कूपर सिर्फ 1 रन का योगदान दे पाए। कॉलिन ने 27 गेंद पर सबसे ज्यादा 27 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान एडवर्ड्स ने भी 15 रन बनाए। इसके अलावा नीदरलैंड को कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए।

Latest Videos

ऐसी रही पाकिस्तान की बॉलिंग

3 विकेट खोकर पाकिस्तान ने दर्ज की जीत
नीदरलैंड के 92 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के कप्तान और ओपनर बाबर आजम फिर से फेल हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर रन ऑउट हो गए। हालांकि साथी मोहम्मद रिजवान ने बढ़िया पारी खेली और 39 गेंद पर 49 रन बनाए जिसमें 5 शानदार चौके जड़े। फखर जमान 16 गेंद पर 20 रन बनाकर ऑउट हो गए। जबकि शान मसूद ने 16 गेंदों पर 12 रनों का योगदान दिया। इफ्तिखार अहमद 5 गेंद पर 6 रन और शादाब खान 2 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान ने 13.5 ओवर में 95 रन बनाकर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। नीदरलैंड की ब्रैंडन ग्लोवर ने 2.5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट जबकि पॉल वाल मीकेरेन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 खिलाड़ी को ऑउट करने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: आखिरी गेंद तक लड़ा जिम्बाबवे, बांग्लादेश की 3 रनों से रोमांचक जीत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य