T20 World Cup Final के लिए पाकिस्तान का फुलप्रूफ प्लान, बॉलिंग के साथ छक्के जड़ने की प्रैक्टिस कर रहे गेंदबाज

Published : Nov 12, 2022, 11:18 AM ISTUpdated : Nov 12, 2022, 11:19 AM IST
T20 World Cup Final के लिए पाकिस्तान का फुलप्रूफ प्लान, बॉलिंग के साथ छक्के जड़ने की प्रैक्टिस कर रहे गेंदबाज

सार

टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार 13 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मैच जीतने के लिए दोनों टीमें खास रणनीतियां बना रही हैं। पाकिस्तान भी इंग्लैंड की बैटिंग देखने के बाद ज्यादा सिक्स मारने पर फोकस कर रही है।   

Pakistan V/S England Final. टी20 विश्वकप कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के ओपनर्स ने जिस तरह से चौके-छक्के जड़े हैं, इसे देखकर पाकिस्तान की टीम भी सकते में आ गई है। यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर खास रणनीति बना रही है। पाकिस्तान की स्ट्रैटजी यही है कि मैच में जिसे जब भी मौका मिले वह अधिक से अधिक छक्के लगा सके ताकि वे फाइनल जीत पाएं। दरअसल, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने 10 छक्के और 13 चौके जड़े थे। हालांकि पाकिस्तान का पेस अटैक भारतीय टीम से बेहतर है और वे विकेट भी निकाल रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की टीम इस फाइनल मैच को जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

शाहीन के कराई गई बैटिंग प्रैक्टिस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम गेंदबाजी कर रहे हैं और अफरीदी बैटिंग कर रहे हैं। इस वीडियो को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने काफी पसंद किया है। शाहीन शाह ने अब तक खेले गए 6 मैच मे कुल 10 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ अंतिम ओवर्स में अफरीदी ने 2 शानदार छक्के जड़े थे जिसके बाद उन्हें फिर से बैटिंग प्रैक्टिस कराई जा रही है। पाक टीम की रणनीति है कि गेंदबाजों को भी मौका मिले तो सिक्स मारने में कोताही न बरतें।

पाकिस्तान-इंग्लैंड का फाइनल
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को दोहर 1.30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है और अजेय मानी जा रही न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी, वहीं रिजवान ने भी रन बनाए हैं। जबकि भारत अपना मुकाबला इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गया है। भारत को इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से हराया था। तब इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोश बटलर ने बिना विकेट गंवाए भारत से मैच जीत लिया था।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए 7 खिलाड़ी नॉमिनेट, टीम इंडिया के ये दो प्लेयर्स भी शामिल
 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड