टीम इंडिया की हार पर क्या बोले क्रिकेट लीजेंड कपिल देव, भारतीय बॉलर्स से हुए खासे नाराज

Published : Nov 11, 2022, 04:15 PM IST
टीम इंडिया की हार पर क्या बोले क्रिकेट लीजेंड कपिल देव, भारतीय बॉलर्स से हुए खासे नाराज

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट लीजेंड कपिल देव ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर कड़ी आलोचना की है।  

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले की हार को भुला पाना इतना आसान नहीं है। यह हार लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए गले की हड्डी बनी रहेगी। सिर्फ प्रशंसक ही नहीं बल्कि क्रिकेट समीक्षक और पूर्व कप्तान भी इसे लेकर मुखर होते जा रहे हैं और भारतीय टीम की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) ने भी भारतीय टीम की हार पर कड़ी टिप्पणी की है। आइए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड से करारी शिकस्त मिलने के बाद कपिल देव ने भारत को लेकर क्या कहा...

कपिल देव की तीखी टिप्पणी 
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कपिल देव एक टीवी शो में इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान ने कहा कि 'हां हम उन्हें (भारतीय खिलाड़ियों को) चोकर्स कह सकते हैं। कोई बात नहीं वह करीब आते हैं और फिर चोक हो जाते हैं। उन्होंने कहा मैं मानता हूं भारत ने खराब क्रिकेट खेला। लेकिन हम सिर्फ एक खेल के आधार पर आलोचनात्मक नहीं हो सकते हैं।' हालांकि, कपिल देव ने यह भी कहा कि 'भारतीय खिलाड़ियों के प्रति प्रशंसकों को ज्यादा कठोर नहीं होना चाहिए।'

दूसरी ओर कपिल देव ने पिच पढ़ने और पूरे प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि 'कुल 168 रनों तक पहुंचने के बावजूद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए पावर प्ले में बहुत कुछ करना चाहिए था।' उन्होंने कहा कि 'इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने पूरे पार्क में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।'

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर 
आईसीसी t20 विश्व कप 2022 में भारत के सफर की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को शिकस्त देकर की थी। दूसरे मैच में भारत ने नीदरलैंड को हराया। हालांकि, तीसरे मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना भी करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जिम्बाब्वे पर शानदार जीत कर के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम वह कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद उनसे थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने भले ही निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों का टारगेट इंग्लैंड को दिया। लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की और बिना विकेट गंवाए महज 16 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल करके फाइनल में एंट्री कर ली है। जहां उसका मुकाबला 13 नवंबर 2022 को पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मैच के पहले-इंग्लैंड से मिली हार के बाद क्यूं निकले रोहित शर्मा के आंसू? फैंस ने भी किया रिएक्ट

इंडिया के शेर-सेमीफाइनल में ढेर: 10 विकेट से इंग्लैंड जीता, 10 छक्कों ने उड़ाई धज्जियां, हार के 10 डिफाल्टर्स

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड