फाइनल में पहुंची बाबर सेना: आजम ने बताया कैसे वे बड़े मैच के खिलाड़ी, 10 प्वाइंट में जानें मुकाबले का पूरा हाल

टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) को हरा दिया है और फाइनल का सफर पूरा किया है। पाक टीम की जीत में उनके कैप्टन बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की पारियां भी महत्वूर्ण हैं।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 9, 2022 12:00 PM IST / Updated: Nov 09 2022, 05:41 PM IST

Pakistan In T20 World Cup Final. टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल तक पहुंचने का सफर तय किया है। पाक की इस जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान औ फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग भी धारदार रही और शादाब ने न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी को रन ऑउट किया। आइए 10 प्वाइंट से समझते हैं कि कैसे पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मुकाबला फतह किया...

10 प्वाइंट में जानें मैच का पूरा हाल

  1. ओपनर फिल एलन सिर्फ 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी के शिकार बन गए
  2. विकेटकीपर ड्वेन कॉनवे, शादाब खान के सीधे थ्रो पर रन ऑउट हो गए
  3. डेरेल मिचेल और केन विलियम्सन ने बीच के ओवर्स में बाउंड्री नहीं लगाई
  4. लंबा शॉट मारने के चक्कर में विलियम्सन क्लीन बोल्ड हो गए
  5. अंतिम ओवर्स में भी न्यूजीलैंड की टीम बड़े शॉट्स नहीं लगा पाई
  6. पाकिस्तान के ओपनर्स ने तेज शुरूआत की रिजवान ने चार्ज लिया
  7. बाबर-रिजवान की जोड़ी 10 ओवर तक ऑउट नहीं हुई
  8. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए
  9. न्यूजीलैंड के फील्डर्स  ने अहम मुकाबले में कैच छोड़ दिए 
  10. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तेज बॉलर्स पर जमकर रन बरसाए

यह रही मैच की पूरी कहानी 
टी20 विश्वकर में टॉस की बड़ी भूमिका रही है और सेमीफाइनल में टॉस न्यूजीलैंड के नाम रहा, उन्होंने बैटिंग चुनने में कोई देरी नहीं की। पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने पहली ही गेंद पर चौका मारा। फिर दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू होते-होते बचे। आखिरकार तीसरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे। अच्छी बैटिंग कर रहे कॉनवे 1 रन के चक्कर में रन ऑउट हो गए। इसके बाद डेरेल मिचेल और कप्तान विलियम्सन ने महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 रनों तक पहुंचाया। हालांकि विलियम्सन 46 रन बनाकर ऑउट हो गए। न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी।

वहीं पाकिस्तान की टीम के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले 5 ओवर में ही 47 रन बनाकर इरादे स्पष्ट कर दिए। 100 रनों तक पाकिस्तान ने कोई विकेट नहीं खोया। बाबर आजम ने इस विश्वकप की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी। इनका विकेट गिरने के बाद बाकी का काम हारिस रउफ ने शानदार तरीके से पूरा किया और पाकिस्ता को 7 विकेट से बड़ी जीत दिला दी। पाकिस्तान अब 13 नवंबर को भारत-इंग्लैंड मैच की विजेता टीम से फाइनल खेलेगा।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: प्रैक्टिस के दौरान विराट को लगी चोट, नेट पर लौटे तो सेल्फी लेकर दी गुड न्यूज

Share this article
click me!