तिरंगा लेकर रोहित शर्मा की तरफ दौड़ा युवा फैन, सिक्योरिटी गार्ड मुंह के बल गिरे, भरना होगा लाखों का जुर्माना

टी20 विश्वकप में भारत बनाम जिम्बाबवे (India vs Zimbabwe) के बीच हुआ मुकाबला एक युवा फैन की वजह से भी याद रखा जाएगा। दरअसल, लाइव मैच के दौरान यह युवा फैन हाथ में तिरंगा झंडा लेकर सीधे मैदान में घुस गया और रोहित शर्मा की तरफ भागा।
 

Rohit Sharma Fan. टी20 विश्वकप में भारत बनाम जिम्बाबवे का मैच टीम इंडिया ने 71 रनों से जीत लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और केएल राहुल ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी। लेकिन लाइव मैच के दौरान एक युवा फैन मैदान में तिरंगा लेकर घुस गया जिसे पकड़ने के चक्कर में सिक्योरिटी गार्ड मुंह के बल गिर पड़ा। अब इस फैन पर करीब 6.5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Latest Videos

कब हुआ यह वाक्या
भारत बनाम जिम्बाबवे के मैच में जब भारतीय टीम 17वें ओवर में गेंजबाजी कर रही थी, उसी वक्त यह अजीबोगरीब वाक्या सामने आया। उस वक्त ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। वे 5वीं गेंद फेंकने ही जा रहे थे कि एक लड़का हाथ में तिरंगा लिए मैदान में घुस आया। वह सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंच गया और वह इतना इमोशनल हो गया था कि आंखों से आंसू निकलने लगे। हालांकि सुरक्षाकर्मी उसे किसी तरह से मैदान से बाहर लेकर गए। 

भरना होगा 6.5 लाख रुपए का जुर्माना
जानकारी के अनुसार जिस वक्त वह लड़का मैदान में घुसे तो उसे पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी भी पीछे-पीछे भागे। एक सुरक्षाकर्मी को लड़के को पकड़ने के चक्कर में मुंह के बल गिर पड़ा। लड़के के बारे में तो अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें को उसे अब 6.5 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। किसी फैंस पर जुर्माना लगाने का यह अनोखा मामला है। अक्सर यही होता है कि फैन को पकड़कर मैदान के बाहर कर दिया जाता है लेकिन एमसीजी प्रबंधन ने पहली बार इसे सामने रखा है और जुर्माना लगाया है।

मैच में बाधा डालने की वजह से जुर्माना
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जिस वक्त यह हुआ, उसके बाद बड़े स्कोर बोर्ड पर रनों की जगह जुर्माने की राशि भी दिखाई गई। बताया गया कि लाइव मैच के दौरान बाधा डालने की वजह से यह जुर्माना ठोंका गया है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें

T-20 वर्ल्ड कप में क्यों याद रखा जाएगा टीम इंडिया का सेमी फाइनल में पहुंचने का सफर, ये हैं 5 धांसू वजह
 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम