...तो क्या भगवा रंग ने की पाकिस्तान की मदद? वेंकटेश प्रसाद के वायरल ट्वीट पर आ रहे गजब के रिएक्शन

टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम जिस तरह से सेमीफाइनल में पहुंची है, उसे लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया में वायरल हैं। इसी बीट वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का भी एक ट्विट सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 7, 2022 10:41 AM IST / Updated: Nov 07 2022, 04:47 PM IST

Venkatesh Prasa Viral Tweet. टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान की टीम लगभग रेस से बाहर हो चुकी थी लेकिन नीदरलैंड की टीम ने अफ्रीका को हराकर सारा समीकरण ही बदल दिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई। पाकिस्तान में जश्न का माहौल है और पाकिस्तान के फैंस इसे खूब सेलीब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट वेंकटेश प्रसाद का भी एक ट्विट वायरल हो गया है। इस ट्विट पर क्रिकेट फैंस का प्यार उमड़ रहा है और अपने-अपने तरीके से ट्विट पर रिएक्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला...

वेंकटेश ने क्या लिखा
दरअसल, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में इसलिए पहुंच पाई क्योंकि भगवा रंग की जर्सी पहनने वाली नीदरलैंड की टीम ने विश्वकप की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को हरा दिया। नीदरलैंड की जीत ने चार टीमों का प्रभावित किया। पहला असर अफ्रीका पर पड़ा और वह विश्वकप से बाहर हो गई। दूसरा असर पाकिस्तान पर पड़ा कि उन्हें एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिला। तीसरा असर बांग्लादेश पर था कि वे भी एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में जा सकते थे। चौथा असर भारत पर पड़ा और वह पांचवां मैच खेलने से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच में पाक टीम ने जीत हासिल कर मौके को भुना लिया। इसी पर वेंकटेश ने ट्विट किया कि- तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचान में मदद की। नीदरलैंड टीम की जर्सी का रंग भगवा है और वेंकटेश का इशारा भी उसी तरफ है।

 

वायरल ट्विट से गरमाया सोशल मीडिया
वेंकटेश प्रसाद का यह ट्विट देखते ही देखते इतना वायरल हो गया कि पाकिस्तान क्रिकेट फैंस भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि नहीं कल तक तो हम गरीब देश थे, अब ऐसा क्यों बोल रहे हो भाई। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आईसीसी ने नीदरलैंड की जीत के लिए काफी पेमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा कि दोनों टीमों को फाइनल तक पहुंचाना है तभी तो फुल पैसा वसूल होगा। एक यूजर ने लिखा कि ये वर्ल्डकप भी पाकिस्तान जीतेगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत की मदद कौन कर रहा है भाई।

कौन हैं वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रह चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वेंकटेश प्रसाद ने एक मैच में शानदार बॉलिंग की थी जिसके बाद उन्हें आज भी लोग याद करते हैं। हालांकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वेंकटेश आध्यात्म की ओर चले गए हैं। 

यह भी पढ़ें

Danushka Gunathilaka: रेप आरोपी इस श्रीलंकाई क्रिकेटर का करियर तबाह, गिरफ्तारी के अगले दिन खेल से बर्खास्त
 

Share this article
click me!