T20 World Cup: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, ग्रुप वन में बढ़ी सेमीफाइनल की होड़

टी20 विश्वकप में श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं श्रीलंकाई टीम की ओर से धनंजय डीसिल्वा ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
 

Sri Lanka Wins Over Afghanistan. टी20 विश्वकप में श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं श्रीलंकाई टीम की ओर से धनंजय डीसिल्वा ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। इस जीत के बाद ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की होड़ तेज हो गई है क्योंकि श्रीलंका अब पदक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई। इस जीत में श्रीलंका के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाज धनंजय डीसिल्वा का बड़ा योगदान है।

कैसे जीता श्रीलंका
अफगानिस्तान के 144 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में लगा जो सिर्फ 10 के निजी स्कोर पर मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया। दूसरे ओपनर कुशल मेंडिस ने 27 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं धनंजय डीसिल्वा 42 बॉल पर 66 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे। धनंजय ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। चरिथ असलंका ने 18 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षे ने 14 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के गेंदबाज फारूख ने 3.3 ओवर में 22 रन दिया। मुजीब रहमान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। राशिद खान ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिया। इस तरह से श्रीलंका ने 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। 

Latest Videos

अफगानिस्तान ने बनाए 144 रन
अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को टिककर खेलने नहीं दिया। अफगान टीम के गुरबाज ने 24 गेंद पर 28 रन, उस्मान गनी ने 27 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 18 गेंप पर 22 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 16 गेंद पर 18 रन बनाए। गुलाबदीन नायब ने 12 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें

सैलून शॉप चलाने वाले के बेटे को मिला टीम इंडिया का कैप, न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ रीवांचल एक्सप्रेस का सिलेक्शन
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025