T20 World Cup: टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी, गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, सेमीफाइनल की राह आसान

टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत में तीन प्रमुख बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। जबकि भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड के किसी भी बल्लेबाज को जमने नहीं दिया और यह मुकाबला 56 रनों से जीत लिया है। 
 

Manoj Kumar | Published : Oct 27, 2022 11:54 AM IST / Updated: Oct 28 2022, 12:40 PM IST

Team India Beat Netherland. टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज में लगातार दूसरी जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ा दी है। बाकी के तीन मैचों में से भारत एक मैच भी जीतता है तो वह सेमीफाइनल का दावेदार हो जाएगा। हालांकि भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे यही लगता है कि भारत अपने बाकी के बचे तीनों मैच भी जीतने में कामयाब रहेगा। नीदरलैंड से मिली जीत में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शानदार फिफ्टी जड़ी है। वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल की बॉलिंग की और नीदरलैंड के 9 विकेट चटका दिए। नीदरलैंड की टीम 180 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 56 रनों से जीत लिया है। 

भारत ने बनाए 179 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने 39 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से कुल 53 रन बनाए। वहीं इनफॉर्म बैट्समैन विराट कोहली ने भी 44 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली ने कुल 3 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 25 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने अपनी पारी में 1 छक्का और 7 चौका मारा। वहीं नीदरलैंड के गेंदबाज फ्रेड क्लासेन ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया। टिम प्रिंगल ने 4 ओवर में 30 रन दिए। पॉल वान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। बेस डी लीडे ने 3 ओवर में 33 रन दिए। लोगन वान बीक ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 45 रन खर्च किए जबिक शेरिज अहमद ने 1 ओवर में सबसे कम सिर्फ 5 रन दिए।

यह रही मैच की हाईलाइट्स

ऐसे हार गया नीदरलैंड
भारत के खिलाफ 180 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरूआत से ही मुश्किल में दिखी। भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड को पहला झटका दिया और ओपनर विक्रमजीत सिंह को 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मैक्स ओ डॉड ने 10 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। बेस डी लीडे ने 23 गेंद पर 16 रन बनाए। कॉलिन ने 21 गेंद पर 17 रन बनाए। टॉम कूपर ने 12 गेंद पर 9 रनों की पारी खेली। कप्तान एडवर्ड्स सिर्फ 5 रन बनाकर भुवी का शिकार बने। टिम प्रिंगल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रनों का योगदान दिया। लोगन वान ने 3 रन और शेरिज अहमद ने 16 रनों की पारी खेली। इस तरह से नीदरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: क्रिस गेल को पीछे छोड़कर कोहली ने रचा इतिहास, जल्द तोड़ेंगे जयवर्धने का अनोखा रिकॉर्ड
 

Share this article
click me!