T20 World Cup में अब तक के 10 बवंडर बैट्समैन...जिनके बल्ले ने पूरी दुनिया में ला दी रनों की सुनामी

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का पहला फेज यानि सुपर-12 की रेस दो दिन बाद थम जाएगी। फिर दो सेमीफाइनल (Semifinal) और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा जिसके बाद दुनिया को क्रिकेट का नया विश्व चैंपियन (T20 World Champion) देश मिल जाएगा। 
 

Manoj Kumar | / Updated: Nov 04 2022, 08:03 PM IST

T20 World Cup Most Runs. टी20 विश्वकप में सुपर-12 स्टेज के मुकाबले अंतिम पड़ाव पर हैं सेमीफाइनल की होड़ तेज हो गई है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की 3-3 टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हैं लेकिन मौका सिर्फ 2-2 टीमों को ही मिलेगा। हालांकि यहां तक टीमों को पहुंचाने में उनके बल्लेबाजों की भूमिका बड़ी रही है। आइए जानते हैं टी20 विश्वकप में अब किन बल्लेबाजों ने लाई रनों की सुनामी...

  1. विराट कोहली- टीम इडिया इस वक्त ग्रुप 2 में 6 अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर है और सिर्फ 1 मुकाबला जिम्बाबवे के साथ होने वाला है। टीम को यहां तक पहुंचाने में विराट कोहली ने कमाल की पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रनों की उनकी पारी को क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में याद किया जाएगा। कुल 4 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ 220 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले नंबर पर हैं।
  2. मैक्स ओ डॉड- नीदरलैंड की टीम भले ही सेमीफाइनल की रेस में नहीं है लेकिन टीम के ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओ डॉड ने 3 हाफ सेंचुरी के साथ कुल 213 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 
  3. कुशल मेंडिस- श्रीलंका की टीम इस समय 4 मैच के बाद 4 अंक के साथ ग्रुप 1 में चौथे पायदान पर है लेकिन टीम के ओपनर कुशल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी की है। चोट के चलते मेंडिस पिछला मैच नहीं खेल पाए लेकिन टी20 विश्वकप में पहली सेंचुरी जड़ने का कारनामा मेंडिस ने किया। मेंडिस 205 रन बनाकर तीसरे पोजीशन पर हैं। 
  4. लोकर्न टकर- आयरलैंड के खिलाड़ी लोकर्न टकर की बाद करें तो उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 195 रन बनाए हैं जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। टकर टी टीम ग्रुप 1 में भले ही टॉप पोजीशन पर नहीं है लेकिन इंग्लैंडल जैसी टीम को हराकर आयरलैंड ने बड़ी प्रसिद्धि हासिल की है।
  5. सिकंदर रजा- जिम्बाबवे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने टी20 विश्वकप में अपना लोहा मनावाय है। न सिर्फ गेंद के साथ बल्कि बल्ले के साथ भी सिकंदर रजा ने तूफानी पारियां खेली हैं। सिकंदर रजा वर्ल्ड कप के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। विश्वकप में कुल 165 रन बनाकर सिकंदर रजा 5वीं पोजीशन पर हैं। 
  6. ग्लेन फिलिप्स- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को भला कौन भूल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हो या फिर उसके बाद के सभी मैच। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टी20 विश्वकप की दूसरी सेंचुरी सिर्फ 61 रनों पर ठोंकी। ग्लेन फिलिप्स 178 रन बनाकर 6वें नंबर पर हैं और इनके नाम एक सेंचुरी भी है।
  7. डी. डिसिल्वा- श्रीलंका टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डी डिसिल्वा को जब भी बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने टीम को निराश नहीं किया। डी डिसिल्वा ने कुल 168 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में वे 7वें नंबर पर हैं। 
  8. सूर्यकुमार यादव- टीम इंडिया की 3 जीत में सूर्यकुमार का बल्ला खूब चला है। पाकिस्तान के खिलाफ 15 रनों की पारी को छोड़ दें तो सूर्यकुमार यादव के नाम बैक टू बैक 3 हाफ सेंचुरी हैं। सूर्या 164 रन बनाने के साथ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। 
  9. पथुम निसांका- श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने टीम के लिए कुल 147 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 9वें पोजीशन पर हैं। निसांका क्वालीफाइंग राउंड में तो खूब चले लेकिन सुपर-12 राउंड में निसांका कद के हिसाब से बैटिंग नहीं कर पाए हैं। 
  10. सीन विलियम्सन- जिम्बाबवे टीम के सबसे सीनियर मोस्ट प्लेयर सीन विलियम्सन ने अब दो दो फिफ्टी जड़ी है और टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत में भी सीन विलियम्सन का बल्ला खूब चला था। कुल 144 रन बनाकर सीन इस लिस्ट में 10वें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: भारत एक जीत के साथ सेमीफाइनल में, पाकिस्तान दो कंडीशन में ही बढ़ पाएगा आगे

Share this article
click me!