T20 World Cup: कैरिबियाई बॉलर अल्जारी जोसेफ ने किया कमाल, वेस्टइंडीज ने जिम्बाबवे को 31 रनों से हराया

Published : Oct 19, 2022, 05:28 PM IST
T20 World Cup: कैरिबियाई बॉलर अल्जारी जोसेफ ने किया कमाल, वेस्टइंडीज ने जिम्बाबवे को 31 रनों से हराया

सार

टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में वेस्टइंडीज (West Indies vs Zimbabwe) की टीम ने जिम्बाबवे को करारी शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने जिम्बाबवे खेमे में हड़कंप मचा दिया और 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।  

West Indies Beat Zimbabwe. टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में वेस्टइंडीज की टीम ने जिम्बाबवे को करारी शिकस्त दी है। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने जिम्बाबवे खेमे में हड़कंप मचा दिया और 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाबवे की पूरी टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी ऐसी रही कि जिम्बाबवे की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में सारे बल्लेबाज आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने यह मैच 31 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है।

जिम्बाबवे ने बनाए 153 रन
टी20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भी बहुत ज्यादा रन नहीं बना सकी क्योंकि जिम्बाबवे के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जानसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। चार्ल्स ने कुल 36 गेंदों का सामना किया। वहीं रोवमेन पॉवेल ने 21 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली जबकि अकील होसिन ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए। जिम्बाबवे की ओर से सिंकदर रजा सबसे कामयाब बॉलर रहे और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए और वेस्टइंडीज के 3 प्रमुख बल्लेबाजों की ऑउट किया। वहीं मुजारबानी ने 4 ओवर में 38 रन जरूर खर्च किए लेकिन 2 विकेट हासिल किए। सीन विलियम्सन ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। 

ये रहे मैच के हाइलाइट्स

  • वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स ने 35 गेंद पर 45 रन बनाए
  • वेस्टइंडीज के रोवमेन पॉवेल ने 21 गेंद पर 28 रन बनाए
  • वेस्टइंडीज के अकील होसिन ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए
  • जिम्बाबवे के सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए
  • जिम्बाबवे के मुजारबानी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए
  • वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिया
  • वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिया
  • वेस्टइंडीज के ओबेड मैककॉय ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया
  • जिम्बाबवे के ल्यूक जोंगवे ने 22 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली
  • जिम्बाबवे के वेस्ले मधेवी ने 19 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली
     

अल्जारी जोसेफ ने कहर ढाया
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने 153 रनों को डिफेंड करने की चुनौती थी और यह चैलेंज अल्जारी जोसेफ ने स्वीकार किया। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए जिम्बाबवे के 4 विकेट चटकाए और जिम्बाबवे खेमे में हड़कंप मचा दिया। 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट लेने वाले जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं जेसन होल्डर ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मैककॉय ने 3 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया। जिम्बाबवे की ओर से सिकंदर रजा से सबको उम्मीदें थीं लेकिन वे चल नहीं पाए। जिम्बाबवे के ल्यूक जोंगवे ने 22 गेंद पर 29 रन बनाए। वेस्ले ने 19 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। रयान बर्ल ने 19 गेंद पर 17 रन बनाए। यह मुकाबला वेस्टइंडीज ने 31 रनों से जीत लिया।

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा