T20 World Cup 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया, 2 बार का चैंपियन सीरीज से OUT

T20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच क्वालीफाइंग मुकाबला हुआ। जिसमें आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को कड़ी शिकस्त देते सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज एक ऐसी टीम रही है जिसने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस बार उसका यह सपना अधूरा रह गया। शुक्रवार को हुए धमाकेदार मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड की टीम 17.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर सुपर ट्वेल्थ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

वेस्टइंडीज की बैटिंग रही सुस्त
इस मैच की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स महज 1 रन बनाकर चलता हो गए। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स भी 24 रन बना पाए। एविन लुइस ने 13 रनों की पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी को संभाला ब्रैंडन किंग ने जिन्होंने नाबाद 62 रन बनाए और 147 रनों का लक्ष्य दूसरी टीम को देने में मदद की।

दूसरी ओर आयरलैंड की बात की जाए तो आयरलैंड ने शुरुआत से ही मैच में कब्जा जमाए रखा और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने नाबाद रहते हुए 48 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। तो वहीं कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग का साथ दिया लोर्कन टकर ने जिन्होंने नाबाद 45 रनों की पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई। गेंदबाजों की बात करें तो आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने तीन विकेट चटकाए। तो वहीं वेस्टइंडीज के केवल  अकील होसिन ही एक विकेट ही चटका पाए।

WI बनाम IRE हेड टू हेड रिकॉर्ड
शुक्रवार को हुए मैच से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड ने अबतक एक-दूसरे के साथ 7 टी20 मैच खेले हैं। इनमें से वेस्टइंडीज ने 3 जीते हैं जबकि आयरलैंड ने 2 जीते हैं। 2 मैच ऐसे थे जिनका कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों ने अब तक ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट में 6 T20I मैच खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 2, जबकि आयरलैंड ने 3 मैच जीते हैं। एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला। बता दें कि वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

वेस्टइंडीज के प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।

आयरलैंड के प्लेइंग 11
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।\

Latest Videos

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया कैसे बनेगी चैंपियन? जानें भारतीय खेमा कितना मजबूत, कौन खिलाड़ी पलटेगा मैच का पासा

टूटा हुआ पैर लेकर पति से मिलने पहुंची युजवेंद्र चहल की वाइफ, मैच से पहले दिया बड़ा सरप्राइज

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video