जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार को शोएब अख्तर ने बताया-शर्मनाक, कहा- और करो एवरेज लोगों को सेलेक्ट

पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जिम्बाब्वे से पाकिस्तान को मिली हार को शर्मनाक बताया है। उन्होंने इसके लिए औसत दर्जे के खिलाड़ियों के चयन को जिम्मेदार बताया है। 

इस्लामाबाद। टी20 विश्व कप 2022 (T20 world cup 2022) में भारत से मिली हार से पाकिस्तान की टीम संभल भी नहीं पाई थी कि उसे जिम्बाब्वे ने भी हरा दिया। जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पुराने खिलाड़ियों और प्रशंसकों के निशाने पर आ गई है। 

अपने तेज रफ्तार गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने विश्व कप में अपने देश के टीम के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया है। जिम्बाब्वे से हार के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बात रहते हुए शोएब अख्तर का आंखें नम हो गईं। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए सेलेक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि और करो एवरेज लोगों को सेलेक्ट।

Latest Videos

बहुत-बहुत निराश हूं
शोएब अख्तर ने कहा कि यह बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात है कि पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से हार गई। एवरेज खिलाड़ियों को और सेलेक्ट करो। एवरेज टीम मैनेजमेंट को और सेलेक्ट करो। जब सेलेक्शन और प्रिंसिपल एवरेज हो तो ऐसा ही रिजल्ट होता है। मुझे बहुत अधिक निराशा हुई है। आप जिम्बाब्वे से हार गए हैं। अब आप क्वालिफाई भी बहुत मुश्किल से करेंगे। आप क्यों ऐसी स्थिति में आ गए। दो महीने पहले मैंने कहा था कि आपने एवरेज लोगों को चुना है। आज इसका रिजल्ट सामने आया है।

 

 

पाकिस्तान के पास है गलत कप्तान
शोएब अख्तर ने कहा कि मैं बार-बार बता रहा हूं कि हमारे ओपनर और मिडल ऑडर के खिलाड़ी इस काम के लायक नहीं हैं। ऐसे खिलाड़ियों के रहते हम लगातार नहीं जीत पाएंगे। मैं इस हार पर क्या बोलूं। पाकिस्तान की टीम के पास गलत कप्तान है। इसके बारे में कोई शक नहीं है। दूसरे मैच में जिम्बाब्वे से हारने के चलते पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गया है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: गजब हो गया...भारत की हार से नहीं उबर पाया पाकिस्तान, जिम्बाब्वे से रोमांचक मैच 1 रन से हार गया

उन्होंने कहा कि नवाज से आखिरी ओवर में बॉलिंग कर हम तीन मैंच हारे हैं। ओपनर्स के बारे में मैं कह रहा हूं कि बाबर को तीसरे नंबर पर आना चाहिए। आप किस किस्म का क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। ऐसा तो नहीं हो सकता कि आप मुंह उठाकर खेलने चले जाएं और वहां आपको जीत मिल जाए।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी तो टूटे कई रिकॉर्ड्स, जानें कैप्टन ने युवी के रिकॉर्ड को कैसे तोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts