टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अभी तक सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने बनाए हैं। टॉप 7 बल्लेबाजों (Top Seven players of World Cup) में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास भी यह रिकार्ड तोड़ने को मौका है।
T20 World Cup Best Batsman. टी20 मैचों की बात करें तो यह पूरी तरह से बल्लेबाजों का गेम है। कई बार तो लास्ट ओवर में 20 से ज्यादा रन चाहिए होते हैं तो कोई बल्लेबाज चौके-छक्कों की बारिश करके मैच जीत लेता है। टी20 विश्वकप में कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टीम को जिताने के लिए रनों की बारिश कर दी है। इस लिस्ट में टॉप 7 बल्लेबाजों में से 4 बल्लेबाज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जबकि तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम करने का मौका है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले आप भी जानें कौन हैं वे 7 बल्लेबाज जिन्होंने विश्वकप के मंच पर चौकों-छक्कों की बारिश की है।
महेला जयवर्धने हैं टॉप पर
टी20 मैचों में भी कलात्मक बल्लेबाजी करके रन निकालने वाले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं। जयवर्धन ने टी20 विश्वकप के मैच में कुल 1016 रन बनाए हैं। जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने 142 के स्ट्राइक रेट से कुल 965 रन ठोंके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने कुल 897 रन बनाए हैं। चौथे और पांचवें नंबर पर भारतीय स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम जिन्होंने 847 और 845 रन बनाए हैं। छठें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन डेविड वार्नर हैं जिन्होंने विश्वकप में 762 रन बनाए हैं। लास्ट में मिस्टर 360 यानी एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 717 रन बनाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से टॉप 7 बल्लेबाज
4 रिटायर्ड, 3 के पास मौका
टी20 विश्वकप की बात करें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज महेला जयवर्धने, क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान और एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इनके पास रिकॉर्ड बनाने का कोई मौका नहीं है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 847 रन बनाकर चौथे पोजीशन पर हैं। विराट कोहली इनसे सिर्फ 2 रन पीछे हैं और वे लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के विश्वकप टीम का हिस्सा हैं और इनके पास रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर के पास भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वार्नर ने अभी तक 762 रन बनाए हैं और वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं। क्रिकेट फैंस की नजरें इन्हीं तीन खिलाड़ियों पर होगी क्योंकि अगला रिकॉर्ड इन्हीं में से किसी खिलाड़ी के नाम होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें