T20 World Cup Final: इंग्लैंड के पीएम ने अपनी टीम को दी शुभकामनाएं, पाकिस्तान से होना है फाइनल मैच

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक (PM Rishi Sunak) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का टी20 विश्वकप फाइनल मैच है।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 13, 2022 4:37 AM IST

PM Rishi Sunak Wishes England Team. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रिषी सुनक (PM Rishi Sunak) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का टी20 विश्वकप फाइनल मैच है। इंग्लैंड की टीम भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोहपर 1.30  होगी।

पीएम रिषी सुनक ने ट्विट किया कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप 2022 से के लिए गुडलक इंग्लैंड क्रिकेट। मैं भी यूके दूसरे क्रिकेट फैंस की तरह ही आपके लिए चियर करूंगा। हम सभी आपके पीछे हैं। माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त खिताबी भिडंत होगी और रविवार को होने वाले इस मुकाबले को दोनों टीमें जीतने के लिए जी जान लगा देंगी। मेलबर्न में भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1.30 से खेला जाएगा। 

इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले 2010 में टी20 वर्ल्डकप जीता था, तब टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं पाकिस्तान भी 2009 में टी20 विश्वकप जीत चुकी है। तब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस बार इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने मजबूत मानी जा रही न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर किया था।

पाकिस्तान के लिए टी20 विश्वकप का सफर थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन पिछले तीन मुकाबलों से बाबर की सेना ने शानदार खेल दिखाया है और जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट के पहले मैच से ही जबरदस्त फॉर्म में है। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल में भारत को हराया है, वह विश्वकप खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

T-20 World Cup Final: कौन है ये 13 साल की इंडियन गर्ल, जो फाइनल के मंच पर मचाएगी धमाल
 

Share this article
click me!