ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया गुरूवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। भारत का पहला बड़ा मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ है। इससे पहले टीम इंडिया 4 वार्मअप मैच खेलेगी।
World Cup T20 Team India. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के साथ फिलहाल कुल 14 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। वर्ल्ड कप टी20 टूर्नामेंट में भारत का पहला और बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में खुद को ढालने के लिए 4 वार्मअप मैच खेलेगी।
वर्ल्ड कप के लिए टीम रवाना
टीम इंडिया अपने 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में अभी कोई कंफर्मेश नहीं मिली है। हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। वहीं शमी को एनसीए से हरी झंडी मिल जाएगी तो उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा। भारत का पहला बड़ा मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। वैसे ज्यादातर टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्वकप मैच भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम ने 15 साल पहले टी20 का विश्वकप जीता था।
4 वार्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया
हेड कोच राहुल द्रविड़ की खास डिमांड पर टीम इंडिया को पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना किया गया है ताकि टीम ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन से पूरी तरह से वाकिफ हो सके। पाकिस्तान से होने वाले पहले मुकाबले से पहले टीम को 4 वार्मअप मैच खेलने हैं। इसमें दो प्रैक्टिस मैच होंगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ खेले जाएंगे जबकि आईसीसी की ओर से शामिल टीमों के साथ दो वार्मअप मैच होंगे। टीम इंडिया में 6-7 खिलाडी़ ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं। इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए टीम ने पहले उड़ान भरी है।
यह भी पढ़ें