India vs Pakistan: वे 5 मोमेंट्स जब लाइव मैच में ही भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, दुनिया ने देखी तकरार

भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) का मुकाबला हमेशा से तनाव भरे माहौल में होता है। खिलाड़ी तनाव में रहते हैं, टीम स्टाफ तनाव में रहता है और यहां तक कि स्टेडियम में बैठे दर्शक भी काफी टेंश मुद्रा में होते हैं। यही कारण है कि जब विकेट गिरें या चौके-छक्के लगते हैं तो स्टेडियम का माहौल अलग हो जाता है। 

Manoj Kumar | / Updated: Aug 26 2022, 06:15 AM IST

India vs Pakistan. भारत बनाम पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच 28 अगस्त को होने जा रहा है। इससे पहले भी एशिया कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ चुके हैं। आईसीसी के अन्य टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भिडंत पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हो चुकी है। कई बार तो ऐसा हुआ कि बीच मैदान पर ही दोनों टीमों के प्लेयर्स गर्मा-गर्म बहस करने लगे। किसी ने इशारे से दूसरे को चिढ़ाया तो किसी ने ऐसा कमेंट कर दिया कि सामने का मिजाज गर्म हो गया। हम आपको ऐसे पांच मौके बता रहे हैं भारत-पाक के खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान ही भिड़ गए...

1. शोएब अख्तर और हरभजन सिंह
यह भी एशिया कप का ही मैच था और शोएब अख्तर पूरे रौ में गेंदबाजी कर रहे थे। भारत को जीत के लिए 267 रनों की दरकार थी और शोएब ने टॉप ऑर्डर को रन बनाने से रोक दिया था। हालांकि भारत फिर भी जीत के करीब पहुंचता गया। लेकिन क्रीज पर जब हरभजन सिंह और शोएब की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया तो अख्तर को गुस्सा आ गया। वे इतने नाराज हो गए कि भज्जी को बाउंसर फेंकने लगे, उसी में से एक बाउंसर पर भज्जी ने छक्का जड़ दिया। मैदान पर दोनों की तकरार को पूरी दुनिया ने देखा।

Latest Videos

2. गौतम गंभीर-शाहिद आफरीदी
यह घटना करीब 15 वर्ष पहले की है। कानपुर में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा था। तब 2007 में पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची थी। मैच के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर गौतम गंभीर एक रन लेने के लिए जैसे ही भागे तो रास्ते में शाहिद अफरीदी आ गए। फिर क्या था दोनों में कहासुनी होने लगी और अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। वीडियो में साफ दिख रहा था कि आफरीदी ने जान बूझकर गंभीर का रास्ता रोका। 

3. आमिर सोहेल-व्यंकटेश प्रसाद
यह घटना 1996 के विश्वकप की है। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला करो या मरो की तरह था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बनाए और पाकिस्तान ने भी सधी शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने शानदार बैटिंग शुरू की और व्यंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका मारकर उन्हें इशारा भी किया। फिर क्या था व्यंकटेश को गुस्सा आ गया। लेकिन प्रसाद ने गुस्से को हथियार बनाया और शानदार यार्कर फेंककर सोहेल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्टेडियम में मानों तूफान आ गया हो। यह मैच भारत ने जीत लिया था। 

4. जावेद मियांदाद और किरन मोरे
यह घटना अब से 30 साल पहले की है जब 1992 के विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। भारत ने पाकिस्तान को 216 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान के शुरूआती 2 विकेट महज 17 रन पर गिर गए। तब क्रीज पर पहुंचे थे जावेद मियांदाद जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। तब सचिन की एक गेंद बल्ले को बिना छुए किरन मोरे के दस्ताने में चली गई। तब उन्होंने बार-बार कॉट बिहाइंड की अपील की जिससे मियांदाद नाराज हो गए। वे इतना चिढ़ गए कि पिच पर ही कूदने लगे थे। 

5. गौतम गंभीर-कामरान अकमल
यह मैच भी 2010 के एशिया कप का ही मैच था और इसमें दो-दो बार टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर से भिड़े। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 267 रन बनाए और भारत के सलामी बल्लेबाज गंभीर ने अच्छी शुरूआत दिलाई। इसी दौरान सईद अजमल की एक गेंद बैट के पास से निकलकर अकमल के दास्ताने में चली गई। अकमल ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे खारिज कर दिया। इससे दोनों खिलाड़ी बहस करने लगे। फिर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी दोनों उलझ गए तो अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: विराट-बाबर ने किया हैंड शेक, ये होंगे टीम के कोच, देखें दुबई में कैसे हुआ टीमों का अराइवल...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!