कप्तान के बिना ही श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी नहीं मिली जगह

Published : May 10, 2021, 08:02 AM IST
कप्तान के बिना ही श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, रोहित-बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी नहीं मिली जगह

सार

भारतीय टीम लिमिटेड ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम लिमिटेड ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने जुलाई महीने के दौरान सीनियर मेन्स टीम के लिए एक व्हाइट बॉल सीरीज की योजना बनाई है, जहां वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और वनडे मैच खेलेंगे।" यहां भारत और श्रीलंका (India vs sri lanka) के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच होने वाले हैं। हालांकि, अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया।

इस कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे दिग्गज खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से 22 जून तक इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलने वाली है। इसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ एक और टेस्ट सीरीज शुरू होगी। ऐसे में जुलाई में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि कोरोनाकाल में 1 महीने के अंदर इंग्लैंड जाकर फिर श्रीलंका लौटने और फिर वापस इंग्लैंड जाने की परमिशन उन्हें नहीं मिलेगी। ऐसे में टीम को उनके बिना ही ये 2 सीरीज खेलनी होगी। 

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
श्रीलंका दौरे पर कई खिलाड़ियों को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के नजर से भारतीय टीम को प्रयोग करने का मौका भी मिलेगा, जैसे कि टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर या राहुल तेवतिया शामिल हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया को बाएं हाथ के ऑप्शन के रूप में आजमाया जा सकता है। बॉलर्स में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या के अलावा वरुण चक्रवर्ती, श्रेयस गोपाल और रवि बिश्नोई जैसे नए चेहरों पर सबकी निगाहें टिकीं हैं।

बैटिंग के लिए, श्रेयस अय्यर अगर तब तक खेलने के लिए फिट हुए तो उन्हें टीम की कप्तानी मिल सकती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ और हार्दिक पंड्या को भेजा जाना तय है। आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल या ऋतुराज गायकवाड को सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को सौंपी जा सकती है। वहीं, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे और संजू सैमसन भी सिलेक्ट होने के प्रबल दावेदार हैं। 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजर
IPL 2026 Mini Auction: 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, जानें नीलामी के बारे में सब कुछ