भारत ने जिम्बाबवे (India vs Zimbabwe) के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला 3-0 से जीत ली है। क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने जमकर जश्न मनाया और एक फेमस पंजाबी सांग पर जो धमाल मचाया वो कमाल का है।
Team India Celebration. भारत ने जिम्बाबव के 3-0 से हराकर एकदिवसीम मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। सोमवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में टीम ने जिम्बाबवे को 13 रनों से हरा दिया और सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया। इस मैच में बल्लेबाज शुभमन गिल ने सेंचुरी ठोंकी, वहीं गेंजबाजी में शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। यह जीत कई मायनों में टीम इंडिया के लिए यादगार बन गई। टीम ने जश्न भी खूब मनाया।
गब्बर की डांस पार्टी
आईपीएल की गुजरात टाइटंस ने टीम इंडिया की जीत के बाद मने जश्न का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें टीम के सारे खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि डांस करने वालों में फिर नंबर एक पर टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ही हैं। वीडियो की शुरूआत कैप्टन केएल राहुल के ओके बोलने से होती है यानी वे कैमरे से पर्दा हटाते हैं और साइड हो जाते हैं। इसके बाद जब पंजाबी गाने के बोल तैनूं काला चश्मा जंचदा ए, जंचदा ऐ गोरे मुखड़े पर शुरू होता है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में शुभमन गिल की खुशी देखते ही बन रही है। वे डांस भी कर रहे हैं। शिखर धवन ठेठ पंजाबी अंदाज में नाचते हैं तो वहीं ईशान किशन ऐसी कमर मटकाते हैं कि सारे खिलाड़ी इसे फालो करते हैं। डांस मस्ती में शैंपेन की फुहार भी दिखती है। यह वीडियो क्रिकेट फैंस को खूब रास आ रहा है।
जिम्बाबवे ने दी कड़ी टक्कर
भारत के 290 के टार्गेट का पीछा करने उतरी जिम्बाबवे की टीम पहली बार मुकाबला करती नजर आई। बल्लेबाज सिकंदर रजा ने 115 रन बनाकर एक बार तो जिम्बाबवे के वीनिंग मोड में ला दिया था लेकिन दूसरे छोर से उन्हें खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल रहा था। सिंकदर के आउट होने के बाद जिम्बाबवे की पारी लड़खड़ा गई और वे 13 रन से मुकाबला हार गए। भारती की तरफ से शुभमन गिल ने 130 रन, शिखर धवन ने 40 रन और कप्तान केएल राहुल ने 30 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में आवेश खान को एक विकेट मिला जबकि शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। टीम इंडिया ने 3-0 से यह सीरीज जीतकर विश्वकप की दावेदारी मजबूत कर ली है।
यह भी पढ़ें