इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित की। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम 198 रन ही बना सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क । ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैच के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 113 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। लेकिन, मैच काफी रोमांचक हो गया था, क्योंकि आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 312 रनों का लक्ष्य मिला था और उसके शुरुआत 4 विकेट महज 37 रन पर पविलियन लौट गए। इसके बाद जर्मेन ब्लैवुड ने मोर्चा संभाला और ब्रूक्स के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह साउथैम्पटन वाला कमाल नहीं कर सके और इंग्लैंड जीत गया। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन की साहसिक पारी खेलने वाले जर्मेन ब्लैकवुड असल हीरो थे।
198 रन ही बना सकी वेस्टंडीज की पूरी टीम
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित की। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम 198 रन ही बना सकी।
इस तरह किया हार का वेस्टंडीज ने सामना
वेस्टंडीज की टीम ने पहले सत्र में 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जबिक चौथा विकेट 37 रन पर गिरा। वहीं, दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने थोड़ी वापसी करने की कोशिश की, लेकिन, तीसरे और अंतिम सत्र में उसके मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं जुटा पाए और टीम 70.01 ओवर में 198 रनों पर आलआउट हो गई।
61 रन बनाने में टीम ढेर
61 रन बनाने में वेस्टंडीज की टीम ऑलआउट हो गई। कप्तान जेसन होल्डर ने 35 रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी 183 के स्कोर पर 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। होल्डर ने 62 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज ने अपना नौवां विकेट 192 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ (9) के रूप में और अंतिम विकेट केमार रोच (5) के रूप में 198 के स्कोर पर खोया।
वीडियो में देखें बेन स्टोक्स की शानदार पारी