टेस्ट मैच: इंग्लैंड से 135 रनों से हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खाते में गई एशेज ट्रॉफी, जानें वजह

ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर मैच ड्रॉ कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 2:49 AM IST / Updated: Sep 16 2019, 11:12 AM IST

लंदन. ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर मैच ड्रॉ कर दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने यह मैच जीतने में कामयाब रही। इंग्लैंड की जीत के बाद भी एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी, क्योंकि पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज जीती थी। 

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए दोनों टीम को 56-56 अंक
टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से जीतकर बढ़त बना ली थी। दूसरा मैच ड्रॉ हो गया और तीसरे मैच में इंग्लैंड ने एक विकेट से मैच अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट मैच 185 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी। लेकिन इंग्लैंड ने पांचवां और आखिरी टेस्ट 135 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया

मैथ्यू वेड का शानदार प्रदर्शन
पहली पारी में इंग्लैंड ने 294 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर ऑल आउट करके इंग्लैंड ने 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 329 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा। इसके लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 77 ओवर में 263 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने शानदार पारी खेलते हुए 166 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा शतक जड़ा। लेकिन वेड का यह शतक भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सका।

Share this article
click me!