फिर कलंकित हुआ क्रिकेट, इस मामले को लेकर आईसीसी से शिकायत करेगा बीसीबी

SA vs BAN: केशव महाराज के सात विकेट और साइमन हार्मर के तीन विकेटों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने डरबन टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 220 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 53 रन पर आउट हो गया, जो टेस्ट इतिहास में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। 

SA vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) डरबन टेस्ट के दौरान स्लेजिंग के बारे में आईसीसी (ICC) से शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहा है। उनके अनुसार अंपायरों ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी ऑन-फील्ड शिकायतों को अनदेखा किया। 

इस असहज स्थिति के बाद से ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज बताया जा रहा है। अब बोर्ड द्वारा मैच में स्लेजिंग और अंपायरिंग को लेकर शिकायत दर्ज कराना तय किया गया है। इस मैच में बांग्लादेश को भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में आ गया जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाज करने वाला ये गेंदबाज, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

वनडे सीरीज के बाद भी दर्ज कराई थी शिकायत 

बीसीबी के क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने कहा, "बोर्ड ने पहले ही प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज पूरी होने के बाद अंपायरिंग के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज की थी। मैच अंपायरों ने बांग्लादेश टीम मैनेजर नफीस इकबाल के साथ दुर्व्यवहार किया था। हम इस टेस्ट मैच को लेकर आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराएंगे।" 

फिर शिकायत दर्ज कराएगा बीसीबी

जलाल यूनुस ने आगे कहा, "हम पहले ही सीमित ओवर की सीरीज के बाद खराब अंपायरिंग का मुद्दा उठा चुके हैं। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का हमारे मैनेजर नफीस इकबाल के साथ व्यवहार ठीक नहीं था, हमने इस बात की एक लिखित शिकायत दी था। अब हमने तय किया है कि हम इस टेस्ट मैच के बारे में एक और आधिकारिक शिकायत दर्ज करेंगे।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या इसलिए फ्लॉप साबित हो रही है 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स?

दोनों पक्षों की ओर से हुई स्लेजिंग 

यूनुस ने आगे कहा, "स्लेजिंग दोनों पक्षों की ओर से हुई, लेकिन इसे शुरू दक्षिण अफ्रीकी टीम ने किया था। यह स्वीकार्य नहीं था। हम इसकी कठोर निंदा करते हैं। हमें अंपायरों के फैसलों को स्वीकार करना होगा, लेकिन आईसीसी को इसे बहाल करना होगा। तटस्थ अंपायर का होना क्रिकेट में जरूरी हो गया है।" 

केशव महाराज के सात विकेट और साइमन हार्मर के तीन विकेटों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने डरबन टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 220 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 53 रन पर आउट हो गया, जो टेस्ट इतिहास में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। भारतीय मूल के केशव महाराज ने 10 ओवर में 7/32 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया। 

यह भी पढ़ें: 

अपने देश की दुर्दशा पर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने जताई चिंता, IPL 2022 का अहम हिस्सा हैं ये श्रीलंकन दिग्गज

IPL 2022 LSG vs SRH: अंतिम ओवर तक चले संघर्ष में लखनऊ सुपर जायंट्स जीता, सनराइजर्स हैदराबाद का नहीं खुला खाता

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के सिर से नहीं उतर रहा जीत का खुमार, अब 'गब्बर' ने रोते-रोते तबला बजाकर मनाया जश्न

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह