IND vs NZ 1st Test Day 4: भारत का पलड़ा भारी, कीवियों को हार का डर, देश में कभी चेज नहीं हुआ 276+ का टार्गेट

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: कानपुर में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के चौथे दिन भारत ने 234/7 पर अपनी पारी घोषित की। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया। दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बनाए। टॉम लाथम 2 रन और विलियम शून्य पर नाबाद रहे। 

विल यंग (2 रन) के रूप में टीम को अश्विन ने पहला झटका दिया। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रन चाहिए। दूसरी पारी में भारत की ओर सर्वाधिक 65 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। इसके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का रहा जिन्होंने नाबाद 61 रन बनाए। टेस्ट मैचों में ये उनका छठवां अर्धशतक रहा। तीन साल बाद उन्होंने टेस्ट में अर्धशतक जमाया। अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Latest Videos

भारत में विदेश टीमों के सबसे सफल रन चेज: 

276 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 1976
207 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली 1972
194 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 1990

टेस्ट में न्यूजीलैंड के सबसे सफल चेज: 

324 बनाम पाकिस्तान, 1993/94
317 बनाम बांग्लादेश, 2008/09
278 बनाम पाकिस्तान, 1984/85 

दूसरी पारी में भी चमके अय्यर: 

पहली पारी में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। दूसरी पारी में वे 125 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। 52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 8 चौके और 1 छक्का जमाया। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जमाकर उन्होंने इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर बने। डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कारनामा तो दो भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं लेकिन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं जमा पाया था। भारत की ओर से दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं।  

ऐसे ढहा भारत का टॉप ऑर्डर: 

चौथे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई थी। सिर्फ 51 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए थे। चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म ने उनका साथ इस मैच में भी नहीं छोड़ा और मैच शुरू होने के ठीक आधे घंटे बाद 10 बजे आउट होकर चलते बने। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके जमाए। उन्हें जैमीसन ने विकेट की पीछे ब्लंडेल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। 15 गेंदों में 4 रन बनाने वाले रहाणे को एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले मयंक अग्रवाल 53 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार बने। रवींद्र जडेजा शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वहीं रविचंद्रन अश्विन 32 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए। 

22 पारियों से शतक नहीं लगा सके रहाणे: 

कप्तान अजिंक्य रहाणे के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब उनके आलोचक मुखर होने लगे हैं। उनके आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि जब वे लगातार खराब खेल रहे हैं तो उन्हें क्यों मौके दिए जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौके क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। रहाणे रिकॉर्ड को खंगालने पर कई कमजोर कड़ी जुड़ती है। रहाणे पिछली 22 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। वहीं इस टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत मात्र 19.57 का रहा है। वहीं इस साल वे 8 बार तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। जाहिर तौर पर ये आंकड़े रहाणे की प्रतिभा से मेल नहीं खाते लेकिन सच तो सच है। उन्हें जल्द ही अपना प्रदर्शन सुधारना होगा नहीं तो उनके लिए आने वाला समय मुश्किल हो सकता है।  

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा पर लटकी तलवार: 

पुजारा पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब से लेकर अब तक 2 साल बीतने को हैं और 40 पारियां खेलने के बाद भी वे शतक नहीं लगा सके हैं। हालांकि इस दौरान वे 11 अर्धशतक जमा चुके हैं, लेकिन उनके जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज से ऐसे औसत प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती। 

टीम साउदी भारत के खिलाफ दूसरे खिलाफ दूसरे सबसे सफल कीवी गेंदबाज: 

कीवी टीम के सबसे प्रमुख हथियार टीम साउदी के लिए यह टेस्ट मैच यादगार बन गया है। वे न्यूजीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। वे भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 52 विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हैडली (65) ने लिए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 4: डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें श्रेयस अय्यर

IPL 2022 : पंजाब किंग्स को अपने किसी खिलाड़ी पर भरोसा नहीं, मेगा ऑक्शन से पहले मिली ये अहम जानकारी

IND vs NZ 1st Test Day 4: गेंदबाजों ने कराई मैच में न्यूजीलैंड की वापसी, भारतीय कप्तान और उपकप्तान दोनों आउट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश