IND vs NZ 1st Test Day 2: न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत, 5 साल बाद विदेश ओपनर्स ने भारत में की शतकीय साझेदारी

भारत (India) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाए। टॉम लॉथम (Tom Latham) 165 गेंदों में 50 और विल यंग (Will Young) 180 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2021 11:01 AM IST / Updated: Nov 26 2021, 04:37 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ कानुपर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाजों टॉम लाथम (Tom Latham) और विल यंग (Will Young) ने शतकीय साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाए। टॉम लॉथम 165 गेंदों में 50 और विल यंग 180 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद हैं। 

5 साल बाद विदेश ओपनर्श के बीच शतकीय साझेदारी: 

भारत में 5 साल बाद ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की है। टॉम और यंग से पहले साल 2016 में इंग्लैंड टीम के लिए एलिस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स ने चेन्नई टेस्ट में शतकीय साझेदारी की थी। टॉम और यंग ने पारी की शुरुआत बेहद धैर्य के साथ की। हालांकि उनकी बल्लेबाजी शुरुआत में काफी धीमी रही लेकिन उनका पहला लक्ष्य यही था कि उन्हें विकेट नहीं खोना है। एक बार विकेट पर जमने के बाद दोनों ने रन गति को भी बढ़ाया। टीम की रणनीति को इसी बात से समझा जा सकता है कि पहले 10 ओवर में सिर्फ 18 बनाए। दोनों ने ही भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। टॉम का यह 21वां टेस्ट अर्धशतक रहा जबकि विल का यह दूसरा टेस्ट अर्धशतक रहा। 

डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बने अय्यर: 

पहली पारी में भारतीय टीम ने 345 रन बनाए हैं। मैच के दूसरे दिन भारत ने 258/4 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन टीम इंडिया ने मात्र 87 रन जोड़कर अंतिम 6 विकेट खो दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 171 गेंदों में 105 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जमाए। डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले वे
16वें भारतीय खिलाड़ी बने। 

अश्विन का बल्ले से कमाल:  

दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही है। भारत ने 4 विकेट पर 258 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (50 रन) खाते में एक भी रन जोड़े बिना 12 गेंदें खेलकर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी 1 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद ही अक्षर पटेल भी 3 के स्कोर पर टीम साउदी का शिकार बने। ईशांत शर्मा शून्य के स्कोर पर एजाज पटेल का शिकार बने। अंत के ओवर्स में आर. अश्विन ने 38 रन बनाकर अच्छा संघर्ष किया। उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 5 चौके जमाए। 

टीम साउदी ने 13वीं बार टेस्ट में लिए 5 विकेट:  

भारत की पहली पारी में तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट लिए और 2 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 5 विकेट अपने नाम किए। साउदी ने 13वीं और भारत के खिलाफ तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए। साउदी (49) भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने। पहली पारी में साउदी के 5 विकेट के अलावा काइल जैमीसन को 3 और अजाज पटेल को दो विकेट मिले। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 2: दूसरे दिन बल्लेबाजों ने किया निराश, मात्र 87 रन जोड़कर ढेर हो गई टीम इंडिया

IND vs NZ 1st Test Day 2: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

Ashes Series: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान, स्मिथ को उपकप्तानी

Read more Articles on
Share this article
click me!