Ashes Series: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से दूर हुए टिम पेन

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) ने शुक्रवार को क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए दूर रहने की घोषणा की। एक सप्ताह पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2021 9:23 AM IST / Updated: Nov 26 2021, 04:13 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में मचा तूफान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। टेस्ट टीम की कप्तानी से हाल ही में इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को टीम पेन (Tim Paine) ने क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए दूर रहने होने का फैसला किया है। इसकी घोषणा पेन के मैनेजर जेम्स हेंडरसन ने की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की। जेम्स ने अपने बयान में लिखा, "अब पूर्व कप्तान पेन क्रिकेट से दूर जा रहे हैं। हम उनकी और बोनी (उनकी पत्नी) की भलाई के लिए बेहद चिंतित हैं और इस समय हम इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।"

इस बारे में अभी तक कोई सूचना बाहर नहीं आई है कि पेन का ब्रेक कितने समय का होगा। पेन के जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australai) के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई है। 8 दिसंबर से एशेज सीरीज शुरू होने वाली है ऐसे में इतने कम समय में पेन का विकल्प तलाश करना चयन समिति के लिए बड़ी चुनौती होगा। पेन के विकल्प के तौर पर एलेक्स कैरी को मौका दिया जा सकता है।  

3 साल पुराने विवाद ने दिया पेन को 'दर्द': 

टिम पेन द्वारा साल 2017 में महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज भेजने को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था। इसके बाद पेन की काफी आलोचना हुई थी। विवाद बढ़ता देश पेन ने एक सप्ताह पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब जब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तो उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए दूर होने का निर्णय लिया है। 

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान: 

टिम पेन द्वारा एकाएक क्रिकेट से दूर होने के बाद पूर्व टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान भी सामने आया है। पोंटिंग ने कहा, "हां, पेन ने अपने लिए, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है।"

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का कप्तान, स्मिथ को उपकप्तानी

IND vs NZ 1st Test Day 2: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय

IND vs NZ 1st Test Day 2: दूसरे दिन बल्लेबाजों ने किया निराश, मात्र 87 रन जोड़कर ढेर हो गई टीम इंडिया

Share this article
click me!