रणजी के मैचों पर पड़ेगा सूर्यग्रहण का असर, मुंबई सौराष्ट्र सहित इन टीमों के मैच में होगी देरी

Published : Dec 25, 2019, 08:10 PM IST
रणजी के मैचों पर पड़ेगा सूर्यग्रहण का असर, मुंबई सौराष्ट्र सहित इन टीमों के मैच में होगी देरी

सार

रणजी ट्राफी में सूर्यग्रहण कुछ अलग ही तरीके से असर कर रहा है। यहां सूर्यग्रहण के कारण मैच अपने समय पर शुरू नहीं हो पाएगें। गुरुवार को रणजी के मैच 9.30 के बजाय 11.30 पर शुरू होंगे। 

मुंबई. आज के समय में लोग सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण से जुड़ी मान्यताओं को नहीं मानते हैं। ज्योतिष के अनुसार सभी तरह के ग्रहण का हमारे जीवन पर कुछ ना कुछ असर पड़ता ही है, पर रणजी ट्राफी में सूर्यग्रहण कुछ अलग ही तरीके से असर कर रहा है। यहां सूर्यग्रहण के कारण मैच अपने समय पर शुरू नहीं हो पाएगें। गुरुवार को रणजी के मैच 9.30 के बजाय 11.30 पर शुरू होंगे।  

 मुंबई और राजकोट के बीच रणजी ट्राफी ग्रुप मैच के दूसरे दिन का खेल सूर्यग्रहण के कारण दो घंटे देर से शुरू होगा।  मेजबान राज्य संघ के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की । रणजी ट्राफी के सभी मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होते हैं ।

रेलवे ने 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई को 114 रन पर आउट करने के बाद दो रन की बढत ले ली है। पहली पारी में उसका स्कोर पांच विकेट पर 116 रन है । इसी तरह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी कहा कि गुरूवार को खेल 11 . 30 से शुरू होगा । मुंबई की तरफ से रणजी ट्राफी खेल रहे पृथ्वी शॉ और भारतीय टीम के उपकप्तान रहाणे पर सभी की नजरें थी, पर ये दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और मुंबई की पूरी टीम 114 रन पर ही सिमट गई।  

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: कटक में आया हार्दिक पांड्या का तूफान, बल्ले से जड़ा छक्कों का शतक
IND vs SL: टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना मैदान वापसी के लिए तैयार