IPL 2022 Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, दर्शकों की उपस्थिति पर भी स्थिति साफ

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत  26 मार्च से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल (IPL) के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) की मांगों को स्वीकार कर लिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत  26 मार्च से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल (IPL) के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) की मांगों को स्वीकार कर लिया है। स्टार ने बीसीसीआई से आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से करने की गुजारिश की थी जिसे बोर्ड ने मान लिया है। 

मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे मुकाबले 

Latest Videos

गुरुवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में इस बात पर भी सहमति प्रकट की गई कि आईपीएल का आयोजन महाराष्ट्र में किया जाएगा। मुंबई में 55 मैच और पुणे में 15 मैचों का आयोजन किया जाएगा। लीग के मुकाबले कुल चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े में 20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और एमसीए मैदान में 15 मैच खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई को मिल सकती है इतने मैचों की मेजबानी, पुणे की भी चमकेगी किस्मत

दर्शकों की उपस्थिति पर ये हुआ निर्णय 

आईपीएल मैचों में दर्शकों के प्रवेश को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया है। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, "इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के नहीं खेले जाएंगे। इस बार दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि यह संख्या कितनी होगी इस बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा। आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा, पूरा कार्यक्रम जल्द ही आएगा। महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार दर्शकों की संख्या पर फैसला लिया जाएगा। यह स्टेडियम की क्षमता का 25 या 50 प्रतिशत होगा या नहीं यह सरकार के निर्देश द्वारा तय किया जाएगा।" 

बृजेश पटेल ने यह भी कहा, "टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई रविवार को खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिए जगह अभी तय नहीं की गई है, लेकिन अहमदाबाद में इसे आयोजित करने की बात चल रही है।" यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि लीग विदेश नहीं जाएगी। 

महिला आईपीएल को लेकर क्या कहा 

महिला आईपीएल को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। बीसीसीआई अगले साल से इसे शुरू करने पर विचार कर रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज समेत कई खिलाड़ी महिला आईपीएल की मांग लंबे समय से उठा रही हैं।  

यह भी पढ़ें: 

इस वजह से टी 20 में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक ने बताई ये अहम वजह

IND vs SL: टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, जानें विराट कौनसे नंबर पर

अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ फूटा सचिन तेंदुलकर का गुस्सा, बयान जारी कर निकाली भड़ास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना