IPL के एक मैच में हो सकते हैं 4 अंपायर, एक-एक गेंद पर नजर रखेगा चौथा

BCCI ने IPL में 4 अंपायर रखने का प्रस्ताव किया है। इस फैसले के बाद IPL के हर मैच में 3 की बजाय 4 अंपायर होंगे। 

नई दिल्ली.BCCI ने IPL में 4 अंपायर रखने का प्रस्ताव किया है। इस फैसले के बाद IPL के हर मैच में 3 की बजाय 4 अंपायर होंगे। चौथे अंपायर का काम नो बॉल पर नजर रखना होगा। चौथे अंपायर के आने के बाद यदि फील्ड अपायर से कोई नो बॉल छूट जाती है तब चौथा अंपायर तीसरे अंपायर और फील्ड अंपायर से बातचीत करके उस गेंद को नो बॉल करार दे सकता है। IPL के पिछले सीजन में लो बॉल को लेकर काफी विवाद हुआ था। खासकर फाइनल मैच में यदि नो बॉल नोटिस की जाती तो मैच का नतीजा भी पलट सकता था। पिछली सीजन हुए इस विवाद से सीख लेकर BCCI ने चौथा अंपायर रखने का फैसला किया है। 

IPL की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के बाद एक सदस्य ने कहा कि नो बॉल देखने के लिए एक स्पेशल अंपायर की नियुक्ति की जाएगी। यह अंपायर फील्ड अंपायर और तीसरे अंपायर के संपर्क में होगा। इस कदम से नो-बॉल पर होने वाले विवादों में कमी आएगी। इस फैसले को किसी भी टूर्नामेंट में आजमाया जा सकता है। फिलहाल इस पर बातचीत होनी है और आगे फैसला लिया जाएगा कि कैसे इस नियम को IPL में लाना है। 

Latest Videos

पावर प्लेयर पर भी हो रहा विचार 
कुछ दिन पहले ही BCCI ने IPL में पावर प्लेयर लाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव के तहत फुटबाल और हॉकी की तरह क्रिकेट में भी मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन बदली जा सकेगी। हालांकि IPL गवर्निंग काउंसिल ने यह तय कर दिया है कि 2020 के सीजन में इनमें से कोई भी नियम लागू नहीं होगा। समय की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है। ये दोनों नियम 2021 के IPL में आपको दिखाई दे सकते हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025