घुटनों के बल खड़ा होकर बल्लेबाजी करता है यह लड़का, सचिन ने वीडियो शेयर कर बढ़ाया हौसला

Published : Jan 01, 2020, 08:29 PM IST
घुटनों के बल खड़ा होकर बल्लेबाजी करता है यह लड़का, सचिन ने वीडियो शेयर कर बढ़ाया हौसला

सार

नए साल के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक दिव्यांग खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है। इस खिलाड़ी को दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं, पर बल्लेबाजी करते समय यह लड़का घुटनों के बल खड़ा होकर शॉट लगाता है और फिर हाथ के सहार घिसटते हुए रन लेता है।

नई दिल्ली. नए साल के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक दिव्यांग खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है। इस खिलाड़ी को दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं, पर बल्लेबाजी करते समय यह लड़का घुटनों के बल खड़ा होकर शॉट लगाता है और फिर हाथ के सहार घिसटते हुए रन लेता है। सचिन ने इस वीडियो को बहुत ही प्रेरणादायक बताया है। नए साल के मौके पर वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने लिखा "2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक विडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह मेरे दिल को छू गया। उम्मीद है कि इसने आपके दिल को भी छुआ होगा।"

सचिन के इस वीडियो को उनके फैंस ने भी प्ररणादायक बताया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा "दिल में जज्बा और होंठों पर "सचिन" हो तो क्या मुमकिन नहीं!" वहीं एक और यूजर ने इस पर लिखा "हार तब होती है जब मान ली जाती है, जीत तब होती है जब ठान ली जाती है।"

कौन है यह दिव्यांग खिलाड़ी ?
मड्डा राम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत के रहने वाले हैं। 7वीं कक्षा के इस छात्र को क्रिकेट बहुत ही पसंद है। पोलियो की वजह से उनके पैरों का विकास नहीं हो सका। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते रहते हैं। 

PREV

Recommended Stories

1000+ रन, 100 विकेट... हार्दिक पांड्या बने टी20i के बादशाह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
IND vs SA 3rd T20i: टीम इंडिया की Playing XI से 2 खिलाड़ी आउट, जानें आज का टॉस कौन जीता?