IPL में 2.4 करोड़ की कीमत पर बिका यह खिलाड़ी, पूरे मोहल्ले ने बांटी मिठाई

उत्तरप्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल को जब राजस्थान रॉयल्यस ने 2.4 करोड़ में खरीदा उनके पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल हो गया। पूरे मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकल आए और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

भदोही. उत्तरप्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल को जब राजस्थान रॉयल्यस ने 2.4 करोड़ में खरीदा उनके पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल हो गया। पूरे मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकल आए और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने आतिशबाजी और यशस्वी को माता-पिता को इस बात की बधाई दी। इस मौके पर उनके पिता ने कहा कि उनके लिए यह गर्व का पल है और अब वो चाहते हैं कि यशस्वी टीम इंडिया का हिस्सा बनें। 

यशस्वी के पिता छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। यशस्वी के संघर्ष के दिनों में उन्हें पानी पूरी भी बेचनी पड़ी थी। ऐसे परिवार के लड़के को 2.4 करोड़ में खरीदा जाना बड़ी बात है। IPL 2020 की नीलामी में उनकी बेस प्राइज 20 लाख थी, पर यशस्वी को उनकी बेस प्राईज से 12 गुना ज्यादा पैसा देकर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। इस मौके पर उनकी मां ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है हम चाहते हैं कि यशस्वी आगे भी ऐसे ही नाम रोशन करता रहे। 

Latest Videos

यशस्वी फिलहाल भारतीय अंडर 19 टीम के लिए वर्ल्डकप खेलेंगे। मेरठ के प्रियम गर्ग को टीम की कप्तानी दी गई है। यशस्वी साउथ अफ्रीका में हो रहे इस वर्ल्डकप में भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। यशस्वी को उनके कप्तान प्रियम गर्ग से ज्यादा कीमत पर IPL में खरीदा गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi