अंडर19 विश्व कप फाइनल के बाद की घटना के लिए दो भारतीय, तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आरोप

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप फाइनल के बाद हुई अप्रिय घटनाओं के लिये आईसीसी ने भारत के दो खिलाड़ियों आकाश सिंह और रवि बिश्नोई और तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आरोप लगाये हैं

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 4:31 AM IST

दुबई: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप फाइनल के बाद हुई अप्रिय घटनाओं के लिये आईसीसी ने भारत के दो खिलाड़ियों आकाश सिंह और रवि बिश्नोई और तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आरोप लगाये हैं ।

आकाश और बिश्नोई के अलावा बांग्लादेश के मोहम्मद तौहीद रिदय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया । बांग्लादेश की भारत पर तीन विकेट से जीत के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों में लगभग हाथापाई की नौबत आ गई थी ।

Latest Videos

बांग्लादेश खिलाड़ियों का भाव काफी आक्रामक 

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘पांच खिलाड़ियों को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता के लेवल तीन के उल्लंघन का दोषी पाया गया । उन पर धारा 2 . 21 के और बिश्नोई पर 2 . 5 के भी उल्लंघन का आरोप लगाया गया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘सभी पांच खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली है ।’’बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी जीत के बाद भावनाओं में बह गए थे हालांकि उनके कप्तान अकबर अली ने इसके लिये माफी मांगी लेकिन भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग का कहना था कि ऐसा नहीं होना चाहिये थे। बांग्लादेश के खिलाड़ियों की भाव भंगिमा काफी आक्रामक थी ।

आईसीसी ने कहा ,‘‘भारत के आकाश ने सजा स्वीकार कर ली है और उस पर आठ निलंबन अंक लगाये गए जो छह डिमेरिट अंकों के बराबर है । यह दो साल तक उसके रिकार्ड में रहेंगे ।’’बिश्नोई पर पांच निलंबन अंक यानी पांच डिमेरिट अंक लगाये गए हैं।

उल्लंघन का आरोप स्वीकार कर लिया

आईसीसी ने कहा ,‘‘बिश्नोई ने धारा 2 . 5 के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप स्वीकार कर लिया है जो इस मैच के दौरान एक अन्य घटना का था । उसने 23वें ओवर में अभिषेक दास के आउट होने के बाद आक्रामक तेवर दिखाये जो सामने वाले को उकसा सकते थे । इसके लिये उन्हें दो डिमेरिट अंक भरने पड़ेंगे यानी कुल सात डिमेरिट अंक उनके रिकार्ड में दो साल तक रहेंगे।’’

बांग्लादेश के तौहीद पर दस निलंबन अंक यानी छह डिमेरिट अंक लगाये गए । वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह डिमेरिट अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच डिमेरिट अंक) लगाये गए। सभी आरोप मैदानी अंपायरों सैम एन और एड्रियन होल्डस्टोक , तीसरे अंपायर रविंद्र विमलासिरि और चौथे अंपायर पैट्रिक बोंगनी जेले ने लगाये।

निलंबन अंक आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों पर लागू होंगे । एक निलंबन अंक के मायने हैं कि खिलाड़ी एक वनडे या टी20, अंडर 19 या ए टीम अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर रहेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट