शाकिब हसन पर 2 साल का बैन, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने किया रिएक्ट- और कड़ी हो कार्यवाई


वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘शाकिब अल हसन से कोई सहानुभूति नहीं। बिलकुल भी नहीं। इस समय में जब खिलाड़ियों को हर समय बताया जाता है कि वे क्या कर सकते हैं क्या नहीं और क्या चीज उन्हें तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए। दो साल का समय क्या काफी नहीं है...क्या इसे और लंबा होना चाहिए था। ’’ 

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शाकिब अल हसन के लिए कड़े प्रतिबंध की मांग की वहीं, आस्ट्रेलियाई डीन जोंस इस बात से हैरान हैं कि इस बांग्लादेशी आलराउंडर ने ऐसे समय में इन भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट क्यों नहीं की जब ‘खिलाड़ी नियमों के बारे में भली भांति वाकिफ’ हैं। बत्तीस साल के शाकिब को भारत के संदिग्ध सट्टेबाज दीपक अग्रवाल द्वारा की गई पेशकश की रिपोर्ट आईसीसी की एसीयू इकाई को नहीं करने के लिए मंगलवार को दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।

वॉन ने कहा- कोई सहानुभूति नहीं

Latest Videos

वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘शाकिब अल हसन से कोई सहानुभूति नहीं। बिलकुल भी नहीं। इस समय में जब खिलाड़ियों को हर समय बताया जाता है कि वे क्या कर सकते हैं क्या नहीं और क्या चीज उन्हें तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए। दो साल का समय क्या काफी नहीं है...क्या इसे और लंबा होना चाहिए था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार को मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम के लिए खेलते हो। इन दिनों खिलाड़ी बखूबी जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। और वे यह भी जानते हैं कि अगर उन्हें नतीजों के बारे में नहीं पता तो भी उन्हें किसी भी चीज को रिपोर्ट करना होगा। ’’ 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। शाकिब इस समय दुनिया के नंबर एक आलराउंडर हैं। राजा ने लिखा, ‘‘इसलिए शाकिब अल हसन का प्रतिबंध उन सभी खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए सबक है। अगर आप खेल का अनादर करते हो और निर्धारित नियमों और प्रोटोकॉल की उपेक्षा कर खेल से बड़े बनने की कोशिश करते हो तो नीचे गिरने के लिए तैयार रहो। दुखद। ’’ 

हर मैच से पहले बताए जाते हैं नियम

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोंस इस बात को नहीं समझ पा रहे कि शाकिब ने इन पेशकश की रिपोर्ट क्यों नहीं की। उन्होंने लिखा, ‘‘कितनी दफा इन खिलाड़ियों को (इन चीजों के संबंध में) भाषण दिया जाता है? हर टी20 और टी10 मैच या फिर अन्य टूर्नामेंट से पहले आईसीसी और एसीयू के अधिकारी उन्हें बताते हैं। ’’ शाकिब को एक पेशकश 26 अप्रैल 2018 में की गई थी जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होना था जिसमें उनकी टीम ने 13 रन से जीत हासिल की थी।

अग्रवाल ने दो अन्य पेशकश की जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी जिसमें शाकिब 2017 में ढाका डायनामाइट्स के लिए खेल रहे थे जबकि इसके बाद जनवरी 2018 में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हुआ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार