Under 19 World Cup Final 2022 India vs England: रवि कुमार और राज बावा ने इंग्लैंड को किया चारों खाने चित

Published : Feb 05, 2022, 06:12 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 01:03 AM IST
Under 19 World Cup Final 2022 India vs England: रवि कुमार और राज बावा ने इंग्लैंड को किया चारों खाने चित

सार

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शनिवार को आठवीं बार फाइनल मुकाबला खेल रही है। ये अपने आम में एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम का यह लगातार चौथा अंडर 19 विश्व कप फाइनल है। जूनियर टीम इंडिया चार बार खिताब जीत चुकी है और पांचवीं बार की दावेदारी पेश कर रही है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 विश्व कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 95 रन जेन्स रे ने बनाए। उनके बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रनों का रहा, जो जेन्स सालेस ने बनाया। भारतीय गेंदबाजों में राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 विकेट लिए। 

राज बावा और रवि कुमार के तूफान में उड़ी इंग्लिश टीम 

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैच की शुरुआत से ही इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। राज बावा ने 5 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़कर रख दी। दूसरे छोर से उन्हें रवि कुमार से अच्छा सहयोग मिला। रवि के खाते में 4 विकेट आए। आसान भाषा में कहें तो हमारे दो गेंदबाजों ने ही पूरी इंग्लिश टीम को धराशाई कर दिया। कुशल तांबे के खाते में एक विकेट आया। 

जेम्स रे को छोड़ फ्लॉप रहे इंग्लिश बल्लेबाज 

खिताबी मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों की प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जेम्स रे को कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ सका। टीम को पहला झटका 4 के स्कोर पर ही लग गया। रवि कुमार ने ओपनर जैकब (2 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। इसके बाद टीम का स्कोर 18 रन ही हुआ था कि रवि ने टॉम प्रेस्ट (0) को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद भी लगातार विकेटों का पतन होता रहा जिसके चलते टीम साधारण स्कोर पर ही ढेर हो गई। 

आठवीं बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल खेल रही है भारतीय टीम 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शनिवार को आठवीं बार फाइनल मुकाबला खेलने को उतरेगी। जो अपने आम में एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम का यह लगातार चौथा अंडर 19 विश्व कप फाइनल होगा। जूनियर टीम इंडिया चार बार खिताब जीत चुकी है और पांचवीं बार की दावेदारी पेश करेगी। 

भारत-इंग्लैंड अंडर 19 विश्व कप में जब-जब हुए आमने-सामने

कुल मैच- 8 

भारत जीता- 6
इंग्लैंड जीता- 2 

भारत-इंग्लैंड के बीच ओवरऑल अंडर 19 मुकाबले

कुल मैच- 49 

भारत जीता- 37
इंग्लैंड जीता- 11
टाई- 1 

भारत का वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास 

भारतीय टीम रिकॉर्ड आठ बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। ये साल रहे- 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020, 2022। इनमें से भारत को 2006, 2016 और 2022 के फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

विराट समेत इनकी कप्तानी में विजेता बना भारत 

जूनियर टीम इंडिया ने 4 बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है। सबसे पहले साल 2000 में जब मोहम्मद कैप टीम के कप्तान थे। दूसरी बार साल 2008 में तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे। तीसरी बार साल 2012 में तब उन्मुक्त चंद के पास टीम की कमान थी। चौथी बार साल 2018 में टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खिताब जीता था। 

फाइनल में ये खिलाड़ी होंगे ट्रंप कार्ड  

ओपनर अंगकृष रघुवंशी इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 55.60 की औसत से अब तक 278 रन बनाए हैं। युगांडा के खिलाफ 144 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। 

गेंदबाजी की बात करें तो बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल 10.75 की औसत से अब तक 12 विकेट ले चुके हैं। वे टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। ओस्तवाल ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। 

ऑलराउंड प्रदर्शन की बात करें तो यहां राज अंगद बावा ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 217 रन बनाए हैं। युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी सर्वश्रेष्ठ रही। इसके अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 29.75 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए।  

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- 
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल और रवि कुमार।

इंग्लैंड- 
जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल और जोशुआ बॉयडेन।

इस खबर में अपडेट जारी है...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन