आमतौर पर अपनी रिवर्स स्विंग और शॉर्ट पिच गेंदों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाने वाले उमेश ने रविवार को बल्ले से दक्षिण अफ्रीका को धो दिया।
रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का नया अवतार देखने के मिला। आमतौर पर अपनी रिवर्स स्विंग और शॉर्ट पिच गेंदों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाने वाले उमेश ने रविवार को बल्ले से दक्षिण अफ्रीका को धो दिया।
एक ही गेंदबाज को बनाया निशाना
जडेजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए उमेश ने आते ही अफ्रीकी स्पिनर जॉर्ज लिंडे की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगा दिए। इसके बाद अगले ओवर में उमेश थोड़े शांत रहे और फिर से लिंडे का ओवर आते ही रौद्र रूप धारण कर लिया। उमेश ने इस गेंदबाज की गेंदों पर कुल पांच छक्के लगाए और मात्र 10 गेंदों में 31 रन बनाकर लिंडे का ही शिकार बने।
घरेलू मैच में लगा चुके हैं शतक
उमेश अपनी गेंदबाजी के अलावा पिंच हिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है। इस पारी में भी उमेश का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमेश की पारी ने भारत के स्कोर को 500 के करीब पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उमेश की यह पारी टीम की जरूरत के मुताबिक आई। यह पारी छोटी जरूर थी पर 300 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ आई थी। इसी वजह से भारतीय कप्तान ने उमेश के आउट होने के बाद जल्दी ही पारी घोषित कर दी।