महिला वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी

झूलन ने ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड के टैमी ब्यूमॉन्ट को अपना शिकार बनाया। भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी वनडे मैचों में पहले से ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में 180 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने बुधवार को महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। झूलन महिलाओं के वनडे मैचों में 250 विकेट पूरे करने वाली इतिहास की पहली गेंदबाज बन गई हैं। अपना 199वां वनडे मैच में खेल रही झूलन ने माउंट माउंगानुई में बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) के ग्रुप चरण मैच में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। 

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं झूलन 

Latest Videos

झूलन ने ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड के टैमी ब्यूमॉन्ट को अपना शिकार बनाया। भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी वनडे मैचों में पहले से ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में 180 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स पर भरोसा जता रहा है बांग्लादेश बोर्ड, दो सप्ताह में दो दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से हारी टीम इंडिया 

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 135 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। इससे पूर्व भारतीय टीम केवल 134 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के बाद ही तय हो गया था कि टीम ज्यादा देर इस मुकाबले में नहीं टिक पाएगी। 

हार के कारण अधूरी रह गई झूलन की खुशी 

इंग्लैंड की शुरुआत को हालांकि कुछ अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद टीम ने संयम दिखाते हुए जीत के साथ मैच का अंत किया। इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में ही छह विकेट खोकर 136 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथर नाइट ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 8 चौके जमाए। इसके अलावा नतालिया ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 8 चौके जमाए। 

भारत को खराब बल्लेबाजी ने हराया, दिग्गजों ने दिया धोखा 

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि टीम पूरे ओवर भी नहीं जीत पाई और केवल 36.2 ओवर में 134 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन ओपनर स्मृति मंधाना (35 रन) ने बनाए। दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 33 रनों का रहा, जो विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (33 रन) ने बनाया। इसके अलावा दूसरी कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों से भी ऊपर नहीं बढ़ सकी। खासकर टीम के अनुभवी खिलाड़ियों मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। 

7 बल्लेबाज नहीं छू सकीं दहाई का आंकड़ा 

न्यूजीलैंड के बे ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की सात बल्लेबाज तो ऐसे रहीं जो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं। फ्लॉप बल्लेबाजों में कप्तान मिताली राज (1 रन) से लेकर स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (14 रन) तक मैच में कोई असर नहीं छोड़ पाई। इसके अलावा यस्तिका भाटिया (8 रन), दीप्ती शर्मा (0), स्नेह राणा (0), पूजा वस्त्रकर (6 रन), झूलन गोस्वामी (20 रन), मेघना सिंह (3 रन) और राजेश्वरी गायकवाड़ (1* रन) बल्लेबाजी के दौरान कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल में इस बार नई भूमिका में नजर आएंगे शेन वॉटसन

दुनिया के नामी बाइकर रॉबी मैडिसन ने अपनी जान पर खेलकर लॉन्च की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी

IPL 2022: पांच बार की चैंपियन टीम ने शुरू की आईपीएल की तैयारी, इन दिग्गजों की देखरेख में तैयार होगें खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025