मलिंगा की तरह बॉलिंग करता है 17 साल का यह लड़का, वीडियो वायरल

Published : Sep 28, 2019, 05:53 PM ISTUpdated : Sep 28, 2019, 06:06 PM IST
मलिंगा की तरह बॉलिंग करता है 17 साल का यह लड़का, वीडियो वायरल

सार

लसिथ मलिंगा क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अब उनकी ही तरह बॉलिंग एक्शन वाले एक और गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो भी श्रीलंका का ही है। नाम मथेसा पथिराना है। श्रीलंका के कैंडी शहर में स्थित ट्रिनिटी कॉलेज में हुए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

खेल डेस्क. लसिथ मलिंगा क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अब उनकी ही तरह बॉलिंग एक्शन वाले एक और गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो भी श्रीलंका का ही है। नाम मथेसा पथिराना है। श्रीलंका के कैंडी शहर में स्थित ट्रिनिटी कॉलेज में हुए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 17 साल के मथेसा ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए। पथिराना का चयन स्थानीय प्रांतीय टूर्नामेंट के लिए पहले ही अंडर-19 टीम में हो चुका है। ट्विटर यूजर्स उसे जूनियर मलिंगा कह रहे हैं।

"

PREV

Recommended Stories

BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस
दुनिया के 5 फौलादी बल्लेबाज, जिनके क्रीज पर आते ही कांपते थे गेंदबाजों के पैर; एक नाम भारत से...!